Highest OTT Paid Actor: भारत के सबसे महंगे OTT एक्टर्स, फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश!

0
79
Highest OTT Paid Actor: भारत के सबसे महंगे OTT एक्टर्स, फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश!

आज समाज, नई दिल्ली: Highest OTT Paid Actor: कोविड-19 के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट का नया हब बन चुका है। अब लोग सिनेमाघरों की बजाय घर बैठे डिजिटल कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

फिल्मों और वेब सीरीज़ के बजट के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ओटीटी पर एक्टर्स को कितनी भारी-भरकम फीस मिलती है?  आज हम आपको भारत के टॉप हाईएस्ट पेड ओटीटी एक्टर्स की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। आइए जानते हैं, कौन सबसे ज्यादा कमाई कर रहा है!

अजय देवगन 

अजय देवगन ओटीटी के सबसे महंगे अभिनेता बन चुके हैं! ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ वेब सीरीज़ से उन्होंने डिजिटल डेब्यू किया और इसके लिए उन्होंने ₹125 करोड़ की मोटी रकम वसूली। उनकी स्टार पावर का जादू ओटीटी पर भी चलता दिख रहा है।

जयदीप अहलावत  

‘पाताल लोक’ वेब सीरीज़ से घर-घर में पहचान बनाने वाले जयदीप अहलावत अब टॉप पेड एक्टर्स में शामिल हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पाताल लोक 2’ के लिए उनकी फीस ₹20 करोड़ तक पहुंच गई है!

सैफ अली खान 

‘सैक्रेड गेम्स’ और ‘तांडव’ जैसी ब्लॉकबस्टर सीरीज़ का हिस्सा रह चुके सैफ अली खान भी डिजिटल दुनिया में अपनी खास जगह बना चुके हैं। ओटीटी पर काम करने के लिए वो ₹15 करोड़ चार्ज करते हैं।

पंकज त्रिपाठी  

पंकज त्रिपाठी बिना ओटीटी अधूरा लगता है! ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ तक, उन्होंने हर बार अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया है। पंकज त्रिपाठी किसी भी ओटीटी प्रोजेक्ट के लिए ₹12 करोड़ तक की फीस लेते हैं।

करीना कपूर 

करीना कपूर ने भी ओटीटी की दुनिया में कदम रख दिया है। नेटफ्लिक्स की ‘जाने जान’ में उनके दमदार परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। करीना अपने डिजिटल प्रोजेक्ट्स के लिए ₹10-12 करोड़ चार्ज करती हैं।

मनोज बाजपेयी  

मनोज बाजपेयी ओटीटी के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। ‘द फैमिली मैन’ और ‘साइलेंस’ जैसी वेब सीरीज़ में उनकी परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया। वह ओटीटी पर काम करने के लिए ₹10 करोड़ फीस लेते हैं।