नई दिल्ली। भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका मे ऐथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर भाला फेंक कर 85 मीटर के बेंचमार्क को पार करने के बाद क्वालीफाई किया। नीरज ने आखिरी बार अगस्त 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में भाग लिया था। जहां उन्होंने 88.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। कोहनी की चोट से उबरकर वापसी कर रहे नीरज ने शानदार प्रदर्शन किया है। चोट के बाद नीरज का यह पहला मुकाबला था, कोहनी के चोट के कारण उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी