ऋषभ पंत ने बनाए सबसे अधिक 40 रन, बोलैंड ने झटके चार विकाट
5th Test Ind vs Aus Live (आज समाज), खेल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को खराब दौर लगातार जारी है। सिडनी में खेले जा रहे पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक बार फिर से 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई। टीम का कोई भी बल्लेबाज मेजबानों का डटकर मुकाबला नहीं कर पाया और पूरी टीम पहले दिन चाय के बाद 72.2 ओवर में मात्र 185 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रन का योगदान विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दिया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया।
सीरीज में 2-1 से पीछे है भारत
पांच टेस्ट मैच की इस सीरीज में भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से पीछे है। एक टेस्ट मैच ड्रा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी को यदि छोड़ दिया जाए तो बाकी की पूरी सीरीज ने भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप ही रही है।
नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम से बाहर
खराब फार्म से गुजर रहे और लगातार आलोचना का शिकार हो रहे भारत के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की इस मैच में छुट्टी कर दी गई है। उनके स्थान पर टीम की कप्तानी की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।
पांचवें टेस्ट में खेल रहे भारत के खिलाड़ी
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा (सी), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
पांचवें टेस्ट में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma Retirement : क्या समाप्त हो चुका है रोहित का टेस्ट करियर