India’s hard reply to Pak in UNHRC: यूएनएचआरसी में भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, झूठ की रनिंग कमेंट्री कर रहा है पाकिस्तान

0
309

नई दिल्ली। भारत ने यूएनएचआरसी में पाकिस्तान के झूठे आरोपों के बाद जवाब दिया। भारत ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान झूठ बोल रहा है। यह केवल पाकिस्तान की झूठ की रनिंग कमेंट्री है। विदेश सचिव (ईस्ट) विजय ठाकुर सिंह ने यूएनएचआरसी में कहा कि सामाजिक और आर्थिक दिशा में प्रगति को लेकर हमारी सरकार प्रगतिशील नीतियां अपना रही है। जम्मू-कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को यूएनएचआरसी में जम्मू कश्मीर में मानवाधिकार का मामला उठाया। कुरैशी ने भारत पर झूठे आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर में मानवाधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है। यूएनएचआरसी में पाकिस्तान के आरोपों पर करार जवाब देते हुए विदेश सचिव (ईस्ट) विजय ठाकुर सिंह ने कहा कि हाल में जो वैधानिक सुधार के कदम उठाए गए हैं उसे पूरी तरह से लागू होने के बाद नीतियां पूरी तरह से जम्मू कश्मीर में लागू होंगी। यह लैंगिक भेदभाव, किशोर के अधिकारों की रक्षा के साथ ही सभी को शिक्षा का अधिकार मिलेगा। भारत ने यूएनएचआरसी में कहा कि जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान झूठ बोल रहा है। वहां पर स्थिति सामान्य हो रही है।