आज समाज, नई दिल्ली: India’s Got Latent Case: इंडियाज गॉट लेटेंट केस को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन भेजा है। राखी सावंत को 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। वहीं समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा था, जिसे महाराष्ट्र साइबर ने देने से मना कर दिया है।

उसे माफ कर दो: राखी सावंत

बता दें रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान के बाद राखी सावंत उनके समर्थन में खुलकर सामने आईं थीं। उन्होंने शुरुआत में कहा था, ‘इट्स ओके, कभी-कभी हो जाता है, उसे माफ कर दो यार। मुझे पता है कि उन्होंने गलत किया है, लेकिन उसे माफ कर दो।’

सिर्फ समय रैना पर अटैक क्यों किया जा रहा है?’

लेकिन जब विवाद बढ़ा और समय रैना को ट्रोल किया जाने लगा, तो राखी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘एक इंसान ने गलती कर दी, लेकिन फिर बाकी को टारगेट क्यों किया जा रहा है? रणवीर ने कुछ गलत कह दिया और मैं भी मानती हूं कि वो गलत था, लेकिन सिर्फ समय रैना पर अटैक क्यों किया जा रहा है?’

राखी सावंत समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जज बनकर पहुंच चुकी हैं। यह एपिसोड तेजी से वायरल हुआ था, जहां राखी सावंत ने शो में महीप सिंह का मज़ाक उड़ाया था। इस दौरान उनके कई शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों रहे थे।

सेक्सुअल कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप

बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और जसप्रीत सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। एफआईआर में इन सभी पर IPC की कई धाराओं के तहत अश्लील और सेक्सुअल कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं।