लगातार सातवें सप्ताह बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वैश्विक उठापटक के बीच भारत अपनी वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत कर रहा है। एक तरफ जहां पिछले सप्ताह चीन और अमेरिका में टैरिफ को लेकर खींचतान जारी रही। दोनों तरफ से कई तरह के बयान सामने आए। वहीं दूसरी तरफ भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत बनी रही। हालांकि बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में काफी उठापटक रही और यह कभी चढ़ाव तो कभी उतार पर नजर आया।

इसी बीच भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान 8.31 अरब डॉलर बढ़कर 686.145 अरब डॉलर हो गया। आरबीआई ने इस संबंध में बीते शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह लगातार सातवां सप्ताह था जब भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी देखी गई हो।

सितंबर 2024 में छूआ था अभी तक का उच्चतम स्तर

11 अप्रैल को समाप्त पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.567 अरब डॉलर बढ़कर 677.835 अरब डॉलर हो गया था। सितंबर 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.516 अरब डॉलर बढ़कर 578.495 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर के संदर्भ में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों के मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है।

भारत के स्वर्ण भंडार में भी हुआ इजाफा

आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 4.575 अरब डॉलर बढ़कर 84.572 अरब डॉलर हो गया। शीर्ष बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 212 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 18.568 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए। शीर्ष बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के पास भारत की आरक्षित स्थिति भी 70 लाख डॉलर बढ़कर 4.51 अरब डॉलर हो गई।