Aaj Samaj (आज समाज),India’s first woman mountaineer Anita Kundu, पानीपत : इस दौरान अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रतिनिधि डॉ नवीन नैन भालसी भालसी ने बताया कि अनीता कुंडू – भारत की पहली महिला पर्वतारोही हैं, जिन्होंने विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत एवरेस्ट पर नेपाल और चीन दोनों तरफ से चढ़ाई पूरी की है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली अनीता कुंडू सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि अनीता कुंडू को प्रतिष्ठित ‘तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवार्ड-19’ से भी सम्मानित गया है। यह पुरस्कार उन्हें एक वर्चुअल प्रोग्राम में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों दिया गया। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि आज के समय में बहन अनीता कुंडू सभी युवा साथियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में बन चुकी है। बहन अनीता कुंडू ने परिवार के साथ लंच करके सभी बच्चों को मोटिवेट कर आगे बढने के प्रेरणा दी।