1st Test Ind vs Aus Day 1 Live : 150 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी

0
217
1st Test Ind vs Aus Day 1 Live : 150 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी
1st Test Ind vs Aus Day 1 Live : 150 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी

50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई टीम इंडिया

टॉस जीतकर कप्तान ने किया था पहले बैटिंग का फैसला

1st Test Ind vs Aus Day 1 Live (आज समाज), खेल डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु मैदानों पर शुरू हुआ भारतीय बल्लेबाजों का खराब दौर पर्थ टेस्ट में भी जारी रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरी 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.4 ओवर में कुल 150 रन पर आउट हो गई।

भारतीय टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया और टीम दिन के दूसरे सत्र में ही घुटने टेक गई। भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 37 रन का योगदान दिया। इसके बाद केएल राहुल ने 26 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 150 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉश हैजलवुड सबसे सफल

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की तरफ से जॉश हैजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने भारत के चार खिलाड़ियों को आउट किया। इसके अलावा मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया की (प्लेइंग इलेवन)

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

भारत की (प्लेइंग इलेवन)

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज

इस सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का नाम दिया गया है। यह सीरीज जहां भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बने रहने के लिए यह सीरीज 5-0 से जीतना जरूरी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस सीरीज में भारतीय टीम को बुरी तरह से पराजित करना चाहेगी।

इसका कारण यह है कि भारतीय टीम ने पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में भी हराया है और फिर अपनी सरजमीं पर भी ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से पराजित किया था। जिसका बदला ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में जरूर लेना चाहेगी।

अब तक खेली गई 16 सीरीज, 10 भारत ने जीती

1996 में बॉर्डर-गावस्कर के नाम से शुरू हुई सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा थोड़ा सा भारी है। 1996 से लेकर अब तक दोनों टीमों ने इस नाम से कुल 16 सीरीज खेली हैं जिसमें से 10 में टीम इंडिया को विजय मिली है जबकि पांच सीरीज ऑस्ट्रेलिया जीता है। इसके अतिरिक्त एक सीरीज ड्रा रही है।

ये भी पढ़ें : Virat Kohli against Australia : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ने विराट कोहली पर कसा तंज

ये भी पढ़ें : India tour of Australia 2024 : टिम पेन ने साधा गौतम गंभीर पर निशाना, कह दी बड़ी बात

इस तरह है इस बार सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट 22-26 नवंबर पर्थ में खेला जाएगा।
दूसरा टेस्ट 06-10 दिसंबर एडिलेड में खेला जाएगा।
तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर मेलबोर्न में खेला जाएगा।
पांचवा टेस्ट 03-07 जनवरी 2025 को सिडनी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : Ist Test Ind vs Aus : पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका

ये भी पढ़ें : India Tour of Australia : रवि शास्त्री ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया ट्रंप कार्ड