Coupe Suv Tata Curve: भारत की पहली कूपे-एसयूवी टाटा कर्व कल होगी लांच

0
120
भारत की पहली कूपे-एसयूवी टाटा कर्व कल होगी लांच
भारत की पहली कूपे-एसयूवी टाटा कर्व कल होगी लांच

भारत की पहली कूपे-एसयूवी टाटा कर्व कल होगी लांच
नई दिल्ली, Coupe Suv Tata Curve: सोशल मीडिया हैंडल पर कई टीजर जारी करने के बाद टाटा मोटर्स आखिरकार 19 जुलाई को आखिरकार अपकमिंग कूपे एसयूवी टाटा कर्व को अनवील करने जा रही है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि कार के दोनों वर्जन (सीएनजी और इलेक्ट्रिक) को पेश किया जाएगा। कंपनी के अनुसार कार की कीमतें 7 अगस्त को घोषित की जाएंगी, जबकि आॅफिशियल बुकिंग उसी दिन शुरू हो सकती है। पिछले साल आॅटो एक्सपो में कर्व का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया गया था, इसके बाद इस साल की शुरूआत में भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रोडक्शन-स्पेक प्रोटोटाइप के करीब एक और मॉडल पेश किया गया था। टीजर में एसयूवी के कई डिजाइनिंग एलिमेंट्स नजर आए हैं। कार 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी और इसमें अऊअर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

11 लाख रुपए हो सकती है एक्स-शोरूम कीमत

टाटा कर्व के कउए वर्जन की शुरूआती कीमत 11 लाख रुपए हो सकती है। भारत में कार का सीधा मुकाबला अपकमिंग सिट्रोएन बेसाल्ट से होगा। इसके अलावा ये हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगुन, किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और स्कोडा कुशाक को टक्कर देगी। टाटा कर्व एश् की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपए रखी जा सकती है।

फ्रंट और रियर में कनेक्टेड टेल लाइट मिलेगी

टीजर में कर्व एश् की स्लोपिंग रूफलाइन और अलॉय व्हील की डिजाइन नजर आई है। ये व्हील नेक्सन एश् जैसे नजर आ रहे हैं, हालांकि इनमें एरो इनसर्ट दिए गए हैं। इसमें नेक्सन एश् की तरह फ्रंट और रियर में कनेक्टेड लाइट सेटअप मिलेगा। कार में फ्लश टाइप डोर हैंडल भी दिए गए है। इस फीचर वाली यह टाटा की पहली कार होगी। इसके अलावा कर्व एश् में क्लोज्ड-आॅफ ग्रिल जैसे अन्य डिजाइन एलिमेंट्स भी पहले ही दिखाए जा चुके हैं।

फुल एलईडी लाइटिंग के साथ सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल

कर्व ईवी को टाटा के नए एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर पंच ईवी भी बनी है। यह ब्रांड के नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी, जिसमें एक खास ग्रिल, चौड़े एयर डैम के साथ एक फ्रंट बम्पर, एलईडी हेडलैंप क्लस्टर और अपडेटेड हैरियर और सफारी एसयूवी की तरह फॉग लैंप असेंबली शामिल है। डिजाइन एलिमेंट्स में सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल, चौकोर व्हील आर्च, ड्यूल टोन अलॉय व्हील और एक मजबूत बॉडी क्लैडिंग दी गई है। विंडो को क्रोम से तैयार किया गया है। रियर प्रोफाइल में स्लोप रूफ के साथ एक क्लीन बम्पर, एक फुल वाइड छएऊ लाइट स्ट्रिप, बम्पर-इंटीग्रेटेड टेललैंप और एक स्प्लिट एयरो रियर स्पॉइलर है।