India’s corona cases decreased, 31 thousand new cases surfaced in 24 hours:भारत के कोरोना मामलों में आई कमी, 24 घंटों में सामने आए 31 हजार नए केस

0
236

कोरोना वायरस महामारी नेदुनिया के संपन्न और विकसित देशों को भी हिलाकर रख दिया है। दुनिया के कई देशों में इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन पर रिसर्च चल रही है। कई देशों ने तो वैक्सीन का तीसरा ट्रायल शुरू किया है तो कई पूरा करने की कगार पर है। उम्मीद की जा रही हैकि जल्द ही इस कोरोना महामारी से निजात मिल जाएगी। हालांकि अब भारत में कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या में कमी आई है। बीते 24 घंटों में31,118 नए मामलोंसामने आए हैं। भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 94,62,810 हो गए हैं। वहीं 482 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,37,621 हो गया है। इसके अलावा भारत में फिलहाल कोरोना के 4,35,603 सक्रिय मामले हैं। बीते चौबीस घंटों में 41,985 लोगोंन ेकोरोना को मात दी और अब तक कोरोना से ठीक होकर 88,89,585 लोग घर जा चुके हैं। इन सबके बीच एक चिंता का विषय यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आयी है जिससे रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई और यह 93.61 फीसदी रह गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.90 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.46 फीसदी पर बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.28 करोड हो गई है।