PM Modi Kuwait Visit : भारतीयों ने कुवैत में अपना हुनर दिखाया : मोदी

0
150
PM Modi Kuwait Visit : भारतीयों ने कुवैत में अपना हुनर दिखाया : मोदी
PM Modi Kuwait Visit : भारतीयों ने कुवैत में अपना हुनर दिखाया : मोदी

अपनी कुवैत यात्रा के दौरान कुवैत में भारतीय कामगारों से मुलाकात करने उनका उत्साह बढ़ाया

PM Modi Kuwait Visit (आज समाज), कुवैत सिटी : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कुवैत दौरे पर थे। रविवार को उनका यह दौरा समाप्त हो गया। वह कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे थे। इस दौरान जहां पीएम मोदी ने वहां अपने समकक्ष व अन्य बड़ी हस्तियों से मुलाकात की वहीं पीएम ने कुवैत में बसे भारतीयों से भी मुलाकात की।

इस दौरान प्रधानमंत्री  ने कहा कि भारत के लोगों ने कुवैत में अपने हुनर को दर्शाया है। मोदी ने कहा कि मैं यहां केवल आपके साथ मिलने नहीं आया हूं बल्कि आपकी की उपलब्धियों का आपके साथ जश्न मनाने यहां आया हूं।  पीएम मोदी ने जिन भारतीय कर्मियों व मजदूरों से बातचीत व मुलाकात की वे कुवैत में कंस्ट्रक्शन के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों से जुड़े हैं।

भारतीय विशेषज्ञ दे रहे कुवैत को नई दिशा

बता दें कि हमारे देश (भारत) की नर्सें, चिकिस्तीय ढांचा व डॉक्टर्स कुवैत के लिए बड़ी ताकत हैं। भारत के अध्यापक कुवैत की आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने में मदद कर रहे हैं। वहीं भारतीय इंजीनियर्स कुवैत की आने वाली पीढ़ियों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं। कुवैती लोग भारतीयों की ईमानदारी कौशल व मेहनत का बहुत सम्मान करते हैं।

पीएम को मिला कुवैत का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान

कुवैत दौरे पर गए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत में वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। उन्हें कुवैत के अमीर अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने ‘द आॅर्डर आॅफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया। पीएम मोदी कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर थे जो रविवार को समाप्त हो गया। इससे पहले 19 देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। इस लिस्ट में शुमार होने वाला यह 20वां देश है।

एयरपोर्ट पर रेड कॉरपेट वेलकम

पीएम मोदी का शनिवार को कुवैत एयरपोर्ट पर रेड कॉर्पेट वेलकम किया गया। वह प्रवासी भारतीयों से भी मिले और उन्होंने उन्होंने संबोधित किया। इसके अलावा पीएम मोदी कल कुवैत में रह रहे भारतीय मजदूरों व कर्मचारियों से भी मिले और उनके साथ बैठकर नाश्ता किया। बता दें कि चार दशक बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत दौरे पर पहुंचा है। इससे पहले 1981 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी।

ये भी पढ़ें : Allu Arjun Controversy : नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का विवाद

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत