PIB On Indian Migrants, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने कहा है कि अमेरिका से हथकड़ी लगे और पैरों में जंजीरें बंधे निर्वासित भारतीय नहीं बल्कि ग्वाटेमाला के थे। बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा वहां कथित अवैध तौर पर रह रहे 100 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को निर्वासित किया है और उनहें लेकर अमेरिका का विमान बुधवार को अमृतसर पहुंचा थी। सोशल मीडिया में इसकी एक तस्वीर दिखाई जा रही है जिसमें भारतीयों को हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें लगे दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें : US Deportation: भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिका का विमान
पीआईबी ने तस्वीर को फर्जी बताया
पीआईबी ने तस्वीर को फर्जी बताया है। एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर कई अकाउंट्स द्वारा एक फर्जी तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अवैध भारतीय प्रवासियों को अमेरिका द्वारा निर्वासित किए जाने के दौरान हथकड़ी लगाई गई है और उनके पैरों में जंजीरें बांधी गई हैं। पीआईबी ने कहा कि तस्वीर में दिख रहे लोगों को भारत नहीं, बल्कि ग्वाटेमाला निर्वासित किया गया था।
ये भी पढ़ें : S Jaishankar: भारत-यूरोपीय संघ के रिश्ते पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण
104 भारतीय नागरिकों को लेकर अमृतसर पहुंचा था विमान
अमेरिकी सैन्य सी-17 ग्लोबमास्टर बुधवार को 104 भारतीय नागरिकों को लेकर पंजाब में अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। उनमें से कुछ लोग आज गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे। पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे का समाधान खोजने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : Parliament: अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन पर हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित