नई दिल्ली। सियाचिन दुनिया की सबसे ऊंची चोटी हैं जहां पर भारतीय सेनाएं मुस्तैदी से खड़ी हैं। अब इस क्षेत्र को सेना एडवेंचर टूरिज्म के शौकीन लोगों के लिए खोलने जा रही है। भारतीय सेना के जवान जिन कठिन को जीवन को दांव पर लगाकर किस तरह से भारत की सीमाओं की रक्षा कर रहें हैं यह अब आम लोग भी महसूस कर सकेंगे। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने हाल ही में अपने दौरे के दौरान इस पर विचार किया है। लद्दाख अब केंद्र शासित प्रदेश घोषित हो चुका है, जिसके चलते अब उसका प्रशासन सीधे तौर पर केंद्र सरकार के अधीन आ गया है। सेना अब ऐसे कदम उठा रही है जिसका मकसद आम लोगों को अपने जवानों के जीवन से जोड़ना और इस बात का अहसास दिलाना है कि आखिर हमारी सेना कैसे इन कठिन परिस्थितियों में सियाचिन में दुश्मनों पर नजर रखती है।