नई दिल्ली। ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली साक्षी मलिक को भारतीय कुश्ती संघ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भारतीय कुश्ती संघ ने अनुशासन तोड़ने और बिना बताए ट्रेनिंग कैंप छोड़ने की वजह से साक्षी को यह नोटिस भेजा है। इसी कारण से 25 खिलाड़ियों के निष्कासित किया जा चुका है। लखनऊ के स्पोर्ट्स अथोरिटी आॅफ इंडिया (साई) के राष्ट्रील कैंप से 45 में से 25 खिलाड़ी बिना इजाजत लिए ही वहां से चली गई। जिसके चलते इन खिलाड़ियों को निष्कासित कर दिया गया। ये नोटिस तीन खिलाड़ियों साक्षी मलिक, सीमा बिसला, किरण को दिया गया है इन खिलाड़ियों को बुधवार तक अपना जवाब देना है।