भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां ओलंपिक टेस्ट इवेंट की शानदार शुरूआत करते हुए पहले मैच में जापान को शिकस्त दी। भारत ने यहां ओई हॉकी स्टेडियम में हुए एक कड़े मुकाबले में मेजबान टीम को 2-1 से हराया। मेहमान टीम के लिए डिफेंडर गुरजीत ने दोनों गोल किए
भारतीय टीम ने मैच की दमदार शुरूआत की और पहले मिनट से ही अटैकिंग खेल दिखाया। इसका परिणाम उसे पहले क्वार्टर में ही मिला। नौवें मिनट में गुरजीत कौर ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। तीसरे क्वार्टर में भारत को एक मौका जिसका उसने लाभ उठाया। 35वें मिनट में गुरजीत ने शानदार गोल करते हुए मेहमान टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद मेजबान टीम कोई गोल नहीं कर सकी और मेहमान टीम ने जीत के झंडे गाड़ दिए।