नई दिल्ली। विश्व चैम्पिनयशिप का खिताब जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा कि नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ खेला गया फाइनल उनके लिए एक नया मैच जैसा ही था। सिंधु ने पिछले महीने ही बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में 2017 की चैम्पियन ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था। सिंधु ने साथ ही माना कि भारत की विदेशी बैडमिंटन कोच किम जी ह्युन ने उन्हें खेल में बदलाव करने के जो सुझाव दिए उन पर काम करने से उन्हें काफी मदद मिली।
सिंधु ने कहा, ‘हमने इस पर काम किया, बेशक गोपी सर (मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद) के मार्गदर्शन में और यह काफी अच्छा रहा। मेरे कौशल में काफी इजाफा हुआ और अब भी काफी सुधार हो सकता है।’