नई दिल्ली। इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने ओलंपिक क्वालिफाइंग विश्व चैंपियनशिप की टीम में शामिल देश के तीन टॉप वेटलिफ्टरों को अंतिम समय बाहर कर दिया। तीनों ही वेटलिफ्टरों का प्रदर्शन नेशनल कैंप में शामिल होने के बावजूद आशानुरुप नहीं पाया गया। जिसके चलते फेडरेशन ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले रगाला वेंकट राहुल, रजत पदक विजेता विकास ठाकुर और प्रदीप सिंह को टीम से बाहर कर दिया।
इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल सहदेव यादव ने मंगलवार को एनआईएस पटियाला में कोचेज के साथ मिलकर पूरी टीम के प्रदर्शन को देखा। यहां पाया गया कि राहुल, विकास और प्रदीप का प्रदर्शन विश्व चैंपियनशिप में भेजने लायक नहीं है। ये लिफ्टर अनफिट भी निकले । ट्रायल में टीम में चयनित होने के बावजूद फेडरेशन तीनों को टीम के साथ जाने से रोक दिया। चीफ कोच विजय शर्माक का कहना है कि तीनों अनुभवी लिफ्टर हैं लेकिन उनका प्रदर्शन स्तरीय होना चाहिए था।