Indian troops capture Chinese soldier in Demchok, Ladakh: भारतीय सैनिकों ने लद्दाख के डेमचोक में सेना ने चीनी सैनिक को पकड़ा

0
497

भारत-चीन के बीच बीते कई महीनों से तनाव और गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। इस बीच में भारत की सेना ने चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है। इस पक ड़े गए सैनिक के पास से अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। चीनी सैनिक से सुरक्षाबल पूछताछ कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार चीन का यह सैनिक भारत की सीमा के अंदर पकड़ा गया है। संभव है कि यह सैनिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया हो। पूछताछ के बाद प्रोटोकाल के अनुसार ही चीनी सेना को उसे वापस किया जाएगा। बता दें कि भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव की स्थति बनी हुई है। यह तनाव उस समय गंभीर हो गया था जब गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों केबीच झड़प हुई थी। इस टकराव के कारण 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे और चीन के भी सैनिक हताहत हुए थे लेकिन चीन ने अपने हताहत हुए सैनिकों की संख्या नहीं बताई थी। इसके बाद, गत 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात को इलाके में पीएलए के सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों को डराने-धमकाने की कोशिश के बाद भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग झील के दक्षिणी तट के आसपास स्थित मुखपारी, रेजांग ला और मगर पहाड़ी इलाकों में नियंत्रण हासिल कर लिया था। हलाकि तनाव के बीच भी दोनों देशों के बीच सैन्य स्तरों की बातचीत जारी है। कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत के माध्यम से दोनों देश तनाव कम करने का प्रयसास कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आठवें दौर की बातचीत अगले सप्ताह हो सकती है जिसमें पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया जा सकता है जहां आने वाले समय में कड़ी सर्दियां पड़ने वाली हैं।