Indian teen crushed mother by car in UAE: यूएई में भारतीय किशोर ने कार से मां को कुचला

0
219

एजेंसी,दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। यहां एक भारतीय महिला को उसके ही 17 साल के बेटे ने अपनी कार के नीचे दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 17 साल के लड़के के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। यह घटना शारजाह के मुवेइला इलाके में हुई। शारजाह पुलिस महिला को अल कासिमी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके दोस्तों ने खलीज टाइम्स से कहा कि भारतीय स्कूल का 12वीं कक्षा का छात्र इस महीने के बाद 18 साल का हो जाएगा। वह ड्राइविंग सीख रहा था। यह परिवार भारत के उत्तर प्रदेश से है। लड़का पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा है।