T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड से पिछले सेमीफाइनल का बदला लेने मैदान में उतरेगी भारतीय टीम

0
101
T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड से पिछले सेमीफाइनल का बदला लेने मैदान में उतरेगी भारतीय टीम
T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड से पिछले सेमीफाइनल का बदला लेने मैदान में उतरेगी भारतीय टीम

T20 World Cup 2024

सुनील यश कालरा | नई दिल्ली| 20 टीमों के साथ शुरू हुआ यह वर्ल्डकप अब केवल 4 टीमों का रह गया है । भारत,इंग्लैंड,साउथअफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल की जंग अब बाकी है । भारत और इंग्लैंड के बीच आज सेमीफाइनल की भिड़ंत गयाना में होने वाला है।

टी20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 23 बार भीड़ चुकी है, जिसमें भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 11 बार जीत हासिल की है। T20 World Cup 2024

पिछले चार मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भी भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 4 मैच खेले गए, जिसमें दोनों ही टीमों को 2-2 मैच में जीत मिली ।

भारतीय टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अजेय – नोएल डेविड

1xbat द्वारा प्रस्तुत इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर नोएल डेविड ने कहा कि ” भारतीय टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अजेय है ।जिसे कप्तान रोहित शर्मा आज भी बनाए रखना चाहेंगे। गयाना के इस मैदान पर भारत ने इससे पहले तीन मैच खेले हैं । इन तीन में से भारत ने दो जीते हैं । T20 World Cup 2024

जबकि एक बार उसे हार का सामना करना पड़ा था । इंग्लैंड की टीम यहां एक ही मुकाबला खेली है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था । टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और इंग्लैंड दोनों ही पहली बार इस मैदान पर उतरेंगे । दोनों टीमों के कप्तान शानदार फॉर्म में हैं ।T20 World Cup 2024

भारतीय कप्तान ने जहां पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को अपनी बल्लेबाजी से पस्त कर दिया था । वहीं जोस बटलर ने पिछले मुकाबले में एक ओवर में 5 छक्के जड़कर अमेरिका के होश उदय दिए थे । दोनों टीमों में धाकड़ बल्लेबाजों की भरमार है । T20 World Cup 2024

भारत के पास जहां सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पाण्ड्या और इनके अलावा विराट कोहली जिनका बाल इस पूरे वर्ल्डकप में शांत रहा है लेकिन बड़े मुकाबले में इनका बाला आग उगल सकता है । वहीं इंग्लैंड के पास फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज हैं जो अपने दिन पर मैच पलट सकते हैं ।

गेंदबाजी में अगर भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह हैं तो इंग्लैंड के पास जोफ्रा आर्चर हैं जो किसी भी पिच पर अपनी रफ्तार से किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं । T20 World Cup 2024

भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं

आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में रिजर्व डे होता है। बारिश की वजह से अगर मैच एक दिन नहीं हो पाया तो वह अगले दिन खेला जाता है। लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं है। दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल में एक ही दिन का गैप है। T20 World Cup 2024

इसी वजह से रिजर्व डे नहीं रखा गया है। हालांकि पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे है । बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड का मैच रद्द हुआ तो रोहित शर्मा की टीम फाइनल खेलेगी। नियम के अनुसार बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो सुपर-8 में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी। T20 World Cup 2024

भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर थी जबकि इंग्लैंड दूसरे नंबर पर। 2020 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल धूल गया था। ऐसे में भारत को ग्रुप राउंड में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में एंट्री मिल गई थी।

सुनील यश कालरा महिला क्रिकेट इतिहासकार और इंडियन स्पोर्ट्स फैंस के संस्थापक हैं ।

यह भी पढ़ें : Inzamam ul Haq का आरोप- भारत ने बॉल टेंपरिंग की

यह भी पढ़ें : Telecommunications Act 2023 : 9 से ज्यादा सिम नहीं ले सकेंगे आप

यह भी पढ़ें : Indian Cricket Team : भारत के पास फिर विश्व कप जीतने का मौका

यह भी पढ़ें : Amity Indian National Football Club का शानदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi प्रतिपक्ष का नेता बनते ही दिखे नेताओं वाले लुक में

यह भी पढ़ें: UP NEWS : योगी सरकार खेती के लिए देगी और अधिक बिजली

यह भी पढ़ें : Ambala News : शहर को बाढ़ से बचाने की तैयारियों में जुटे अधिकारी