IND vs BAN 2nd T-20 Match Live (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज शाम को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में यह मैच जीतकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेकर आज ही सीरीज अपने नाम करने के लिए उतरेगी। वहीं बांग्लादेशी टीम मौजूदा दौरे में अपनी पहली जीत के इंतजार में है। वह चाहेगी कि टीम इंडिया को किसी तरह से हराकर वह सीरीज में बची रहे और सीरीज 1-1 से बराबर कर सके।
जबरदस्त फार्म में भारतीय टीम
भारतीय टी-20 टीम की मौजूदा टीम की बात करें तो वह जबरदस्त फार्म में है। भारतीय गेंदबाज व बैटर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। भारतीय टीम टी-20 टीमों की सूची में वर्तमान में टॉप पर है जबकि बांग्लादेश की टीम नंबर 9 पर मौजूद है।
टीम में बदलाव की संभावना कम
पहले मैच में आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने ग्वालियर में अपना प्रभाव छोड़ा था। अर्शदीप सिंह ने तेज गेंदबाजी में अगुआ की भूमिका अच्छी तरह से निभाई थी जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तीन साल के बाद सफल वापसी की थी। दूसरी ओर, बांग्लादेश को अगर सीरीज को जीवंत बनाए रखना है तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में उसके बल्लेबाजों ने टीम को खासा निराश किया।
आज के लिए भारत की संभावित टीम
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नीतीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह।
आज के मैच की बांग्लादेश की संभावित टीम
परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, रिशाद हुसैन, शौरिफुल इस्लाम।