Aaj Samaj (आज समाज),Indian Oil, पानीपत: इंडियन ऑयल के संयुक्त उपक्रम इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत नगर निगम पानीपत को 40 लाख रुपए की अत्याधुनिक मशीनरी और अन्य सुरक्षा उपकरण दिए हैं। जिसको नगर निगम कमिश्नर राहुल नरवाल ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम कमिश्नर राहुल नरवाल ने इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज सुरक्षा से लैस जो उपकरण दिए गए हैं, उनका प्रयोग पानीपत में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए किया जाएगा। जिनसे सफाई कर्मचारी भी सुरक्षित रहेंगे।
इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड के एम.डी. के.जयपाल ने बताया कि आज हमारे संस्थान द्वारा नगर निगम पानीपत को लगभग 40 लाख रुपए के उपकरण दिए गए हैं। जिनमें ट्रैक्टर माउंटेड जेटिंग कम सैक्शन मशीन और शिविर क्लीनिंग के सुरक्षा उपकरण है। जिन उपकरणों का प्रयोग कर सफाई कर्मी सुरक्षित रहेंगे और फुल ड्रेस डालकर सुरक्षाकर्मी सिवरेज में अपना काम कर पाएंगे। यदि कहीं पर जहरीली गैस होगी तो उसका पता भी उपकरणों द्वारा समय रहते पता चल जाएगा। मुख्य महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि हमारे संस्थान द्वारा समय-समय पर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत इस प्रकार के कार्य किए जाते हैं। और भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर नगर निगम से राजेश कौशिक, रबर प्लांट के सी.ओ.ओ. सैमयेन, मुख्य महाप्रबंधक मुकेश शर्मा, सी.एफ.ओ. मयंक होलानी और सुमेश रजक के अलावा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Former Maldives Vice-President: भारत हमारा मददगार, पीएम मोदी पर विवादित बयानों के लिए माफी मांगे मालदीव
- PM Modi Vibrant Gujarat Summit: भारत में कारोबार की अपार संभावनाएं बेझिझक करें निवेश
- Cold Weather Alerts: दिल्ली व हरियाणा-पंजाब में भीषण सर्दी का येलो अलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook