चीन में मेट्रो में सफर कर रहे भारतीय छात्रों से मारपीट, प्लेटफार्म पर भी किया लात घूंसों से हमला

0
359
Indian students thrashed in China

आज समाज डिजिटल, बीजिंग (Indian students thrashed in China) : एक तरफ बार्डर पर भारत और चीन के बीच विवाद चल रहा है तो वहीं अब चीन में भारत के नागरिकों पर हमले की वारदातें बढ़ रही है। इनमें ज्यादा संख्या उन युवाओं की है जो उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए चीन में रह रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2022 के बाद चीन में ऐसे 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिनमें सीधे तौर पर भारत के छात्रों को निशाना बनाकर हमला किया गया हो। इस दौरान इन छात्रों के साथ लूट होने के मामले भी सामने आए हैं। ताजा मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है।

यह वीडियो अक्टूबर 2022 का बताया जा रहा है। यह वीडियो चीन के ग्वांगझू शहर में मेट्रो का है। इसमें दो भारतीय छात्रों को पीटा गया। जिस समय छात्रों को पीटा जा रहा था उस समय वहां पर मेट्रो का सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था। लेकिन उसने न तो किसी चीनी छात्र को रोकने की कोशिश की और न ही भारतीय छात्रों को बचाने के लिए आगे आया। (China News)

चीन का मीडिया व पुलिस दबा रही मारपीट के मामले

जानकारी के अनुसार चीन में भारतीय नागरिकों पर हो रहे हमलों के बारे में जानकारी देने से चीन का मीडिया बच रहा है। इसके साथ ही चीन की पुलिस भी निष्पक्ष कार्रवाई करने की जगह ढुलमुल रवैया बरत रही है।

भारतीय दूतावास ने यह सलाह दी

चीन की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रितेश बताते हैं कि उनके दोस्त पर हुए हमले के बाद उन्होंने भारतीय दूतावास से भी मदद मांगी थी। उसने बताया कि भारतीय दूतावास ने सभी छात्रों को अकेले यात्रा करने से बचने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रहने, सेफ्टी अलार्म रखने, देर रात क्लब नहीं जान आदि की सलाह देते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें : मिस्र उप वित्त मंत्री शेरिन अल शरकावी ने कहा, ‘पर्यटन और निवेश’ दोनों के लिए भारत अहम देश 

ये भी पढ़ें : ब्रिटेन में यूरेनियम की बड़ी खेप जब्त, परमाणु बम बनाने के लिए पाकिस्तान से भेजी गई थी

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : आर्थिक कंगाली के कगार पर पाकिस्तान, सऊदी अरब ने फिर किया मदद का ऐलान

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook