प्राथमिक चिकित्सा सहायता पोस्ट लगाकर बुजुर्गों को दी हाइजीन किटें Indian Red Cross Society Health, Cooperation and Service
मनोज वर्मा, कैथल:
Indian Red Cross Society Health, Cooperation and Service: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी स्वास्थ्य, सहयोग और सेवा की महान मिसाल है। जो हर पल सामाजिक सेवा के लिए तत्पर रहती है। समाज सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं हो सकती। यह विचार बाबा द्वादशी गिर जन कल्याण ट्रस्ट के सचिव एवं समाज सेविका बलजीत कौर ने गांव हंसू बाजरा में लोगों को समाज सेवा के लिए जागरूक करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि, मनुष्य का जन्म मानवीय सहयोग और सेवा के लिए हुआ है और हमें मानवीय दायित्व से कभी पीछे नहीं रहना चाहिए।
जनसेवा को प्राथमिकता देना ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य
बलजीत कौर ने कहा कि, हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य जनसेवा को प्राथमिकता देना है। उन्होंने कहा कि, समाज का आधार भी आपसी निर्भरता पर टिका है। समाजसेवी बूटा सिंह बदनारा नए लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया और कहा कि, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा जरूरतमंदों के साथ रही है। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा झींंजर ने आम लोगों के लिए फर्स्ट एड पोस्ट लगाई और जीवन रक्षक पद्धतियों का प्रशिक्षण प्रदान किया। झींजर ने कहा कि, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी आकस्मिक दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं में घायलों एवं जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा चार कदम आगे रही है।
मानव के अंदर ही भगवान का वास
लोगों को स्वच्छता और सुरक्षा का संदेश देते हुए हाइजीन किटें, साबुन, टूथपेस्ट, टूथ ब्रश, फेस मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि आवश्यक सामान वितरित किया। झींजर ने कहा कि, मानव सेवा परमो धर्म होती है। क्योंकि मानव के अंदर ही भगवान का वास है। समाजसेवी राज्य अध्यक्ष एंटी क्राइम एंटी करप्शन नीलम सिंगला, समाजसेवी भगवानदास जैन, कश्मीरी लाल गर्ग व राम दत्त शर्मा ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि, जनकल्याण की भावनाएं हमेशा समाज को जोड़ती है और एक मजबूत समाज की नींव आपसी सहयोग और सेवा पर टिकी हुई है। इस अवसर पर प्रधान कुलदीप सिंह, समाज सेविका राजबाला, सुनीता रानी, सेवा पति, संतोष कुमारी, निर्मल सिंह, बाबा राजू कलर माजरा, समय सिंह, करनैल सिंह, रामपाल सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।
Also Read : सांस्कृतिक मंच के सौजन्य से मना महामूर्ख सम्मेलन