Indian Railways : इंडियन रेलवे मैं नौकरी पाने का सुनहरा मौका,निकली बंपर भर्ती

0
85
Golden opportunity to get a job in Indian Railway, bumper recruitment nnounced

Indian Railways : अगर आप का भी सपना है इंडियन रेलवे मैं नौकरी पाने का तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है क्योंकि सोनपुर रेल मंडल ने समस्तीपुर समेत 33 रेलवे स्टेशनों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक पद नाम से वैकेंसी में भर्ती शुरू की है। इससे यात्रियों और बेरोजगार युवाओं दोनों को सुविधा मिलेगी।

33 रेलवे स्टेशनों पर होगी तैनाती

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को रेलवे द्वारा साधारण टिकट और प्लेटफॉर्म जारी करने की अनुमति दी जाएगी रेलवे ने समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी, दलसिंहसराय, उजियारपुर, पूसा, विद्यापतिनगर, मोहिद्दीनगर, कर्पूरीग्राम समेत कुल 33 रेलवे स्टेशनों पर टिकट एजेंट नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, महेशखूंट, सेमापुर, दिघवारा, बछवाड़ा, काढ़ागोला, देसरी, कुरसेला, महनार रोड, लखमीनिया, नारायणपुर, गरौल, लाखों, भगवानपुर, तेघड़ा जैसे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है। हर यात्री से हो सकेगी कमाई रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इन एजेंटों का कमीशन आधारित काम होगा।

चयनित अभ्यर्थियों को हर यात्री टिकट पर 2 रुपये और मासिक सीजन टिकट पर 5 रुपये की दर से पैसा मिलेगा। इन एजेंटों को 3 साल के लिए इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी और अगर इनका काम संतोषजनक रहा तो इनका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा अगर उनके काम में किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है या काम संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उन्हें कभी भी हटाया जा सकता है।

10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

इस योजना में मैट्रिकुलेशन यानी 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, टिकट बुकिंग का काम शुरू करने के लिए उन्हें अपने टर्मिनल उपकरण, सीपीयू, कीबोर्ड, प्रिंटर और नेटवर्क पैनल का खर्च खुद ही उठाना होगा। प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं एजेंटों पर निर्भर करेगी। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 9 अप्रैल तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। बता दें कि यह आवेदन प्रक्रिया सोनपुर रेल मंडल के माध्यम से ही पूरी की जाएगी।

SSC Stenographer 2025 : SSC स्टेनोग्राफर बनने का सुनहरा मौका, हो सकती है 1926 पदों पर भर्ती,