आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Indian Railway Ticket Concession : भारतीय रेलवे ने यात्रियों के किराए में वरिष्ठ नागरिक रियायत तथा दूसरे यात्रियों को रियायती टिकट अभी नहीं देगा। रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि(Indian Railway Ticket Concession) कोविड महामारी और प्रोटोकॉल के मद्देनजर कुछ यात्रियों की सभी श्रेणियों के किराए में रियायत अभी दोबारा शुरू नहीं होगी।
उन्हों्ने बताया कि सभी रियायती टिकटों की बहाली के लिए सुझाव मिले हैं। रेल मंत्रालय ने मामले की जांच की है, लेकिन फिलहाल इसे लागू नहीं किया गया है।
Read Also : HR Cooperation and Justice Minister Om Prakash Yadav: परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे ओम प्रकाश यादव
किसे मिलेगा रियायती टिकट Indian Railway Ticket Concession
उन्होंने ने संसद में बताया कि दिव्यांगजन की 4 श्रेणियों, रोगियों और छात्रों की 11 श्रेणियों को छोड़कर दूसरी किसी भी श्रेणी में टिकट पर रियायत नहीं मिलेगी। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद 20 मार्च 2020 से टिकट पर रियायत बंद कर दी गई थी। संसद में रेल मंत्री से पूछा गया था कि रेलवे ने आखिर क्यों लॉकडाऊन के दौरान यात्रा रियायत को खत्म कियाऔर क्यों उन्हें् इसे लेकर दरखास्त मिली है।
संसद में पूछा गया सवाल Indian Railway Ticket Concession
उनसे यह भी सवाल किया गया था कि जब 12 प्रतिशत से भी कम यात्री किराए में रियायत का फायदा लेते हैं तो क्या सरकार सामाजिक जरूरत और दायित्व के मद्देनजर काफी समय से दी जा रही किराए में रियायत को बहाल करेगी?
Read More : Pro-Tennis League 2021 की नीलामी में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी
कितनी मिलती है ट्रेन यात्रा रियायत Indian Railway Ticket Concession
दिव्यांगजन
2nd class, SL, 1st class, 3AC, AC chair car में 75 फीसद रियायत
1AC और 2 AC में 50%
3AC और AC Chair Car (Rajdhani/Shatabdi trains) में 25%
MST और QST में 50%
Deaf-Dump Passenger : 2nd class, SL, 1st class में 50%
MST और QST में 50%
रेल मंत्री ने बीते महीने ऐलान किया था कि Indian Railways स्पेशल ट्रेनों के संचालन में कमी लाएगा। इससे टिकट की पुरानी दरें लागू हो जाएंगी। यह यात्रियों के लिए राहत की बात होगी। क्योंकि उन्हें पहले से कम किराया भरना पड़ेगा।