Indian Railway News, (आज समाज), गांधीनगर: उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाद अब गुजरात में ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश का मामला सामने आया है। वारदात सूरत के पास वडोदरा डिविजन के अंतर्गत आने वाली अप लाइन रेलवे ट्रैक की है। यहां कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने पटरी की चाबी व फिश प्लेट खोल दी थी। हालांकि समस्य रहते इसे देख लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

शरारती तत्वों ने खोल दी थी चाबियां व फिश प्लेट

पश्चिमी रेलवे (वडोदरा डिवीजन) ने बताया है कि सूरत के पास वडोदरा डिविजन के तहत आने वाली अप लाइन ट्रैक से शरारती तत्वों ने कुछ चाबियां व फिश प्लेट खोलकर किम रेलवे स्टेशन के समीप उसी ट्रैक पर रख दी थीं। मामला सामने आने पर उस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गहन जांच-पड़ता व जरूरी इंतजाम के बाद लाइन पर दोबारा सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।

सुरक्षा के लिए जल्द लाइ जाएगी एक स्कीम : अमित शाह

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में 2-3 और राजस्थान में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसी सप्ताह मंगलवार को कहा था कि रेल हादसे कराने की किसी तरह कोई साजिश लंबे समय तक नहीं चलने वाली। उन्होंने कहा था कि सरकार पूरे देश में 1.10 लाख किमी लंबे रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा के लिए जल्द एक स्कीम लाने वाली है।

पिछले दिनों हुए रेल हादसों को लेकर दिया था यह बयान

अमित शाह का यह बयान देश में पिछले दिनों हुए रेल हादसों को लेकर आया था। इन दुर्घटनाओं में ज्यादातर में रेलवे पटरियों से छेड़छाड़ के मामले थे। रेवले ट्रैक पर शराती तथ्वों ने गैस सिलेंडर जैसे अवरोधक रखे थे। इसके अलावा तोड़फोड़ व अन्य तरह के नुकसान पहुंचाने की साजिश भी सामने आई थी।

कांग्रेस ने हाल ही में कहा था कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में 38 रेल हादसे हो चुके हैं। विपक्षी पार्टी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव पर इन हादसों को मामूली दुर्घटनाएं बताकर खारिज करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें : Delhi News: आतिशी आज शाम 4:30 बजे लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ