Trial Run Of Vande Bharat Metro Train, (आज समाज), नई दिल्ली/चेन्नई:भारतीय रेलवे जल्द अपने यात्रियों को बड़ी सौगात देने वाला है। दरअसल रेलवे ने देश की पहली व कम दूरी की प्रीमियम वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया है और ऐसे में अब कम दूरी की इस प्रीमियम ट्रेन का सपना जल्द ही पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है। गौरतलब है कि रेलवे वंदे भारत का वंदे मेट्रो संस्करण लॉन्च करने जा रहा है, ताकि आसपास के शहरों में आवागमन की सुविधा को और बेहतर किया जा सके।
रेलवे ने वंदे मेट्रो का चेन्नई से कटपाडी जंक्शन के बीच ट्रायल रन किया है। ट्रायल रन के दौरान रेलवे सुरक्षा के चीफ कमिश्नर वंदे मेट्रो में सवार थे। सूत्रों के अनुसार वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के सेफ्टी ट्रायल रन की यह प्रक्रिया आने वाले कुछ दिन तक जारी रहेगी और इसके बाद वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को देशवासियों की सेवा के लिए पटरियों पर उतार दिया जाएगा। यह देश के लाखों-करोड़ों यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक और बड़ी खुशखबरी है।
खासियत
- एक कोच में लगभग 100 यात्रियों के बैठने की जगह होगी।
- इस ट्रेन में 200 यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे।
- वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में 12 अउ कोच होंगे।
- 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड।
लगभग सभी सुविधाएं वंदे भारत की तरह
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में तकरीबन सभी सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन की तरह ही होंगी। सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है। यह ट्रेन चूंकि कम दूरी वाली है, ऐसे में इस कैटेगरी की ट्रेनों में पैंट्री की सुविधा नहीं होगी। इस ट्रेन से खासकर महानगरों में रहने वाले नौकरीपेशा लोगों को लाभ होगा। वंदे मेट्रो को कुछ महीने पहले इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार किया गया था। यह ट्रेन पूरी तरह से AC है। इसका मतलब यह हुआ कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में सभी कोच एसी होंगे। साथ ही इस ट्रेन की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।
15 अगस्त को हो सकती है लॉन्चिंग, इन शहरों में चलेंगी
देश की राजधानी दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई व जैसे शहरों के उपनगरीय इलाकों में रहने वाले लोगों को भी इससे काफी राहत मिलेगी। इस ट्रेन में सुरक्षा के मानक भी काफी उच्च रखे गए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को आम लोगों के लिए लॉन्च किया जा सकता है।