Indian Railway : रेलवे ने एक और सुविधा शुरू की है, जनरल कोच के यात्रियों को 20 और 50 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

0
250
यात्रियों को 20 और 50 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
यात्रियों को 20 और 50 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

Aaj Samaj (आज समाज), Indian Railway, नई दिल्ली :
भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा माध्यम है। रेलवे जनरल कोच में लम्बी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों की हर सेवा के लिए तत्पर है। अब रेलवे ने एक और सुविधा शुरू की है, जी हां, अब 20-50 रुपए में अब रेलवे अपने यात्रियों को खाना देने की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस व्यवस्था की शुरुआत सबसे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर जंक्शन से की है। जल्द ही उत्तर पश्चिम रेलवे इस व्यवस्था को जयपुर डिवीजन के बाकी स्टेशनों पर भी शुरू करेगा।

खाने की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए निगरानी भी रखी जा रही है

रेलगाड़ियों के सामान्‍य डिब्‍बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्‍ता खाना, स्‍नैक्‍स/कॉम्‍बो मील और किफायती दर पर पैकेट बंद पेयजल की सेवा प्रदान करने के लिए प्‍लेटफॉर्म पर सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों के लगने के निकट सस्‍ता खाना, स्‍नैक्‍स/कॉम्‍बो मील का प्रावधान किया गया है।

20 रुपए के मूल्‍य पर उपलब्‍ध कराए जाने वाले “इकोनॉमी खाना”के अन्तर्गत 7 पूड़ी (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) होता है। 50 रुपए मूल्‍य पर उपलब्‍ध कराए जाने वाले 350 ग्राम के स्‍नैक्‍स मील के अंतर्गत दक्षिण भारतीय चावल, राजमा/छोले-चाव, खिचड़ी अथवा छोले-कुलचे/भटूरे अथवा पाव भाजी व मसाला डोसा होता है। इतना ही नहीं, इकोनॉमी खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए निगरानी भी रखी जा रही है। उत्रत रेलवे अपने सभी उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबंद्ध है।

यह भी पढ़ें : Meri Fasal-Mera Byora Portal : फसलों को कीटों के नुकसान से बचाने के लिए ट्रैप का प्रयोग करें किसान : डा. प्रेम कुमार

यह भी पढ़ें : Weather Update : उत्तर भारत में भारी बारिश को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बनाई स्पेशल हेल्‍प डेस्‍क

Connect With Us: Twitter Facebook