Indian Postal Department : चिंता छोड़ें, पोस्ट ऑफिस से मंगाएं गंगोत्री का गंगाजल

0
271
पोस्ट ऑफिस से मंगाएं गंगोत्री का गंगाजल
पोस्ट ऑफिस से मंगाएं गंगोत्री का गंगाजल

Aaj Samaj (आज समाज), Indian Postal Department , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जो शिव भक्त कावड़ लाने में असमर्थ हैं उनके लिए भारतीय डाक विभाग ने गंगाजल मंगवाने की सुविधा शुरू की है। डाक विभाग पिछले कुछ वर्षों से यह सुविधा लगातार उपलब्ध करवा रहा है।

मुख्य डाकघर प्रधान ने बताया कि जो लोग कावड़ नहीं ला सकते हैं शिवरात्रि पर भगवान शिव को चढ़ाने के लिए गंगोत्री से डाकघर में प्राप्त गंगाजल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कावड़ यात्रा के दौरान गंगोत्री से लाया गया गंगाजल प्रधान डाकघर नारनौल द्वारा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें 250 मिलीमीटर की बोतल 30 रूपए में खरीद सकते हैं। डाकघर प्रधान ने बताया कि इस बार 400 बोतल पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha Udaipur : विद्या प्राप्त करनी है तो प्रमाद छोडऩा होगा : साध्वी वैराग्यपूर्णाश्री

यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook