Indian Post GDS 2025 Merit List Out : अगर आप भी इंडियन पोस्ट GDS के उम्मीदवार थे तो आपको बता दे की इंडियन पोस्ट GDS ने अपनी पहली की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है जो की आप इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट(indiapostgdsonline.gov.in) पर जाकर देख सकते है।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 7 अप्रैल 2025 तक अपने संबंधित डिवीजन प्रमुखों से अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए कहा गया है। रिजल्ट में चयनित उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और डिवीजन भी दिया गया है।
दूसरी लिस्ट का उम्मीदवारों को इंतजार
इंडिया पोस्ट ने यह भी कहा है कि चयनित उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेजों के दो सेट और उनकी स्व-सत्यापित फोटोकॉपी लानी होगी। जिन उम्मीदवारों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आया है, वे दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस भर्ती के जरिए भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21413 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इन पदों पर की जाएगी इंडियन पोस्ट GDS में भर्ती
- इस भर्ती की मेरिट लिस्ट 10वीं के अंकों के आधार पर निकाली गई है।
- इस भर्ती में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा।
- उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह की प्राथमिकता नहीं मिलेगी।
- अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जा रहा है।
- इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पदों को भरा जाएगा।
ऐसे करे चेक अपना GDS परिणाम
- सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- जीडीएस ऑनलाइन एंगेजमेंट शेड्यूल-1 जनवरी 2025 के नीचे शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के लिंक पर क्लिक करें।
- अपने राज्य पर क्लिक करें।
- शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें।