- नेश्नल गेम्ज में भाग लेने के लिए फास्ट-5 पंजाब स्टेट नेटबॉल के फाइनल ट्रायल चौंदा-मालेरकोटला में 17 को।
Aaj Samaj (आज समाज), Indian Olympic Association, अखिलेश बंसल, बरनाला:
भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा इस बार गोवा में 37वीं राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा। जिसमें पंजाब से पुरुष व महिला (दोनों) वर्ग के खिलाड़ी भी भाग लेने जाएंगे। यह जानकारी नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजि पंजाब के महासचिव करण अवतार कपिल एडवोकेट ने दी है।
खेल स्पर्धा 22 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक
उन्होंने बताया है कि गोवा में होने वाली राष्ट्रीय खेलों में नेटबॉल की खेल स्पर्धा 22 अक्तूबर से शुरु होगी जो 27 अक्तूबर तक जारी रहेंगी। इस नेश्नल गेम्ज में भाग लेने के वास्ते पंजाब प्रदेश की सीनियर फास्ट 5 नेटबॉल (महिला/पुरुष) दोनों वर्ग की टीमें पहुंचेंगी। इन खेलों में पंजाब की टीमों में से तेज तर्रार खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिसके लिए फाइनल ट्रायल 17 सितंबर 2023 को शाम 3 से 5 बजे तक जिला मालेरकोटला के चौंदा नेटबाल मैदान में होंगे।
प्रदेश महासचिव कपिल ने बताया कि ट्रायल की देखरेख राष्ट्रीय नेटबॉल खेल संगठन (भारतीय नेटबॉल संघ-एनएफआई) द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक करेंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब की टीम में मजबूती पैदा करने करने के लिए जो खिलाड़ी दूसरा ट्रायल देने से वंचित रह गए थे, उनको भी फाइनल ट्रायल में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Shri Jain Shwetambar Mahasabha : जन-जन का मंगलकारक है कल्पसूत्र : वैराग्य पूर्णाश्री
यह भी पढ़े : Farmer Producer Group : किसान उत्पादक समूह से जुड़कर किसान उठाएं लाभ
Connect With Us: Twitter Facebook