पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में लगाई जाने वाली नई परियोजना हेतु जन-सुनवाई कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के पानीपत नैफ्था क्रैकर प्लांट में 60 केटीए उत्पादन क्षमता की “पॉली-ब्यूटाडाइन रबर प्लांट” की स्थापना हेतु एक जन-सुनवाई का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वाधान में, सुशील सारवान, आईएएस, उपायुक्त, पानीपत की अध्यक्षता में, पानीपत रिफाइनरी के नजदीक सीआईएसएफ कॉम्प्लेक्स के परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ।
जन-सुनवाई कार्यक्रम में इन्होंने हिस्सा लिया
इस जन-सुनवाई में पानीपत जिला प्रशासन से उपायुक्त के अलावा, कमलजीत सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानीपत, प्रदीप सिंह, सहायक पर्यावरणीय अभियंता, क्षितिज कपूर, जीएम डीआईसी (उद्योग), राजबीर सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जितेंदर कुमार, ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा पीआरपीसी से कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख गोपाल चन्द्र सिकदर, मुख्य महाप्रबन्धकगण तथा वरिष्ठ अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से गणमान्य लोग एवं ग्रामवासी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस जन-सुनवाई कार्यक्रम में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा
जन-सुनवाई के इस कार्यक्रम में पीआरपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस नई परियोजना के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति देकर सभी उपस्थित जनों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कारवाई तथा ये बताया कि इस परियोजना के आने से आसपास के लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही रिफाइनरी प्रबंधन ने यह भी बताया कि पानीपत रिफाइनरी अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण संरक्षण तथा आस-पास के ग्रामीणों के समावेशी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहने हेतु प्रतिबद्ध है।
देश एवं हरियाणा राज्य के विकास में मदद मिलेगी
भारत सरकार की महारत्न उपक्रम होने के नाते इंडियन ऑयल की पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास सदैव करती रहती है। पीआरपीसी प्रबंधन का शुरू से ही यही उद्देश्य रहा है कि हमारे कॉम्प्लेक्स की प्रगति के साथ साथ आस-पास के क्षेत्रों का भी पर्यावरण स्वच्छ रहे। इस परियोजना के आने से केंद्र तथा राज्य सरकार को और अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी जिससे कि देश एवं हरियाणा राज्य के विकास में मदद मिलेगी।
यह परियोजना भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी
इस परियोजना के पूरा होने में लगभग तीन वर्ष लगेंगे ओर यह परियोजना भारत में रबर की मांग को पूरा करने तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उपायुक्त सुशील सारवान ने पीआरपीसी द्वारा आसपास के सभी गांवों की उन्नति हेतु किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस परियोजना के आने से इस क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने जिला प्रशासन तथा पीआरपीसी प्रबंधन की तरफ से सभी उपस्थित जन-समूह को आश्वस्त किया कि इस परियोजना के आने से उन्हे किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा जिला प्रशासन जन सेवा हेतु हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।
हर संभव सहयोग देने की अपील की
साथ ही उन्होने सभी गांववासियों से इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग देने की अपील की। इस जन-सुनवाई में उपस्थित ग्रामीणों ने विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे जिसका उचित ढंग से जवाब जिला प्रशासन, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा पीआरपीसी प्रबंधन के अधिकारियों ने दिया। इस कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन विवेक शर्मा, प्रबन्धक (सीएसआर), ने किया।