Indian Oil Corporation Limited Panipat Refinery : विशिष्ट ठोस कचरा प्रबंधन हेतु 4 ट्रैक्टर और 20 ट्राली वितरित की

0
206
Indian Oil Corporation Limited Panipat Refinery

Aaj Samaj (आज समाज),Indian Oil Corporation Limited Panipat Refinery,पानीपत : इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड पानीपत रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा निगमित पर्यावरणीय उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त वर्ष 2023-24 के पहले चरण में विशिष्ट ठोस कचरा प्रबंधन हेतु गांव बोहली, सिठाना, बाल जाटान व ददलाना में 4 ट्रैक्टर और 20 ट्राली वितरित की गई। इस मौके रिफाइनरी के आसपास पंचायत जन प्रतिनिधि ने भाग लिया। और इस कार्य के लिए रिफाइनरी प्रबंधन की सराहना भी की। और इस वितरण मौके पर कार्यकारी निदेशक एम.एल. डेहरिया, सीजीएम अरूण बसई, विवेक शर्मा आदि मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook