Aaj Samaj (आज समाज), Indian Navy, नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने एक और जांबाजी दिखाते हुए समुद्री लुटेरों के चंगुल से 21 लोगों को सुरक्षित बचा लिया, जिनमें 15 भारतीय भी शामिल हैं। समुद्री लुटेरों ने शुक्रवार को उत्तरी अरब सागर में सोमालिया के तट के पास मालवाहक जहाज ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ को हाईजैक कर लिया था।
नौसेना के मार्कोस कमांडो की प्रतिक्रिया
नौसेना के मार्कोस कमांडो ने बताया कि सूचना मिली थी कि जहाज पर हथियार से लैस 5-6 लोग सवार हैं, जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस आधार पर तुरंत युद्धपोत, समुद्री गश्ती विमान पी-8 आई और लंबी दूरी के ‘प्रीडेटर एमक्यू9बी ड्रोन’ को तैनात किया गया। फिर नौसेना के युद्धपोत आईएनएस चेन्नई ने अगवा पोत को घेरकर समुद्री लुटेरों को जहाज को छोड़ने की चेतावनी दी। उसके बाद नौसेना के मार्कोस कमांडो अगवा पोत पर उतरे और ऊपरी डेक, मशीनरी डिब्बों और रहने की जगहों पर तलाशी ली तो उसमें कोई लुटेरा मौजूद नहीं था। ऐसे में लग रहा कि जब लुटेरों ने बड़ी संख्या में जवानों को देखा तो वे डर के चलते रात के अंधेरे में वहां भाग निकले।
नेवी ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
जहाज पर सवार लोगों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद मरीन कमांडोज मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। पूरी घटना के नौसेना ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं। वीडियो में कमांडो जहाज पर जाते और आॅपरेशन को अंजाम देते दिख रहे हैं। फिलहाल, आईएनएस चेन्नई कार्गो शिप एमवी लीला नॉरफॉक के पास मौजूद है। जहाज में बिजली उत्पादन और नेविगेशन सिस्टम को बहाल करके उसे अगले बंदरगाह तक यात्रा शुरू करने में मदद की जा रही है।
बहादुरी के लिए नौसेना को सलाम
जहाज के मालिक लीला ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी स्टीव कुंजर ने बहादुरी के लिए नौसेना को धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह जहाज पर मौजूद चालक दल की तारीफ करना चाहते हैं कि उन्होंने कठिन हालातों में होश न खोकर जिम्मेदारी से काम लिया।
यह भी पढ़ें:
- Ram Mandir News: विदेशों में रह रहे कई भारतवंशी भी करेंगे रामलला का दीदार
- Spreme Court On Bail: आतंकी गतिविधियों में संलिप्त मामलों को हल्के में न लें अदालते
- PM Modi Jaipur Visit: अधिकारियों के साथ विधायक करें अच्छा व्यवहार
Connect With Us: Twitter Facebook