Indian Navy News, (आज समाज), मुंबई: भारतीय नौसेना ने जहाज (आईएनएस) तरकश के जरिये पश्चिमी हिंद महासागर में हेरोइन और हशीश समेत 2500 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए हैं। नौसेना द्वारा आज जारी बयान के अनुसार 31 मार्च को गश्त के दौरान, आईएनएस तरकश को नौसेना के P8I विमान से क्षेत्र में संचालित संदिग्ध जहाजों के बारे में कई इनपुट मिले थे। माना जाता है कि ये जहाज नशीले पदार्थों की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Sri Lankan Navy ने भारतीय मछुआरों पर की गोलीबारी, 5 घायल, 2 गंभीर, भारत सख्त

संदिग्ध जहाजों को रोकने के लिए बदला रास्ता

नौसेना के बयान के मुताबिक जवाब में आईएनएस तरकश ने संदिग्ध जहाजों को रोकने के लिए अपना रास्ता बदल दिया। इस बीच मरीन कमांडो के साथ एक विशेषज्ञ बोर्डिंग टीम संदिग्ध जहाज पर चढ़ी और गहन तलाशी ली, जिस दौरान कई सीलबंद पैकेट बरामद हुए। जांच व पूछताछ के दौरान सामने आया कि 2,500 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए।

2386 किलोग्राम हशीश, 121 किलोग्राम हेरोइन

बरामद मादक पदार्थों में 2386 किलोग्राम हशीश और 121 किलोग्राम हेरोइन शामिल है। मादक पदार्थ जहाज पर विभिन्न कार्गो होल्ड और डिब्बों में छिपाए गए थे। यह जब्ती समुद्र में मादक पदार्थों की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों को रोकने व बाधित करने में भारतीय नौसेना की प्रभावशीलता और व्यावसायिकता को रेखांकित करती है।

चालक दल से की गई व्यापक पूछताछ

संदिग्ध नाव को बाद में आईएनएस तरकश के नियंत्रण में लाया गया और चालक दल से उनके काम करने के तरीके और क्षेत्र में अन्य समान जहाजों की मौजूदगी के बारे में व्यापक पूछताछ की गई। बता दें कि आईएनएस तरकश पश्चिमी नौसेना कमान के तहत संचालित भारतीय नौसेना का एक फ्रंटलाइन फ्रिगेट है। बहुराष्ट्रीय अभ्यासों में भारतीय नौसेना की भागीदारी का उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय जल में सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें : Narcotics Control Bureau : एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में 466 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लिया भाग