Aaj Samaj (आज समाज), Indian Navy, मुंबई: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ ने शुक्रवार को मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में जंगी जहाज आईएनएस महेंद्रगिरि की लॉन्चिंग की। समारोह में उपराष्ट्रपति धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। प्रोजेक्ट 17 अल्फा के तहत बनाए गए युद्धपोतों में आईएनएस महेंद्रगिरि सातवां और आखिरी स्टील्थ फ्रिगेट है। यह बेहतर स्टेल्थ फीचर्स, एडवांस्ड हथियार प्रणाली व सेंसर से लैस है।

  • प्रोजेक्ट 17 अल्फा के तहत बनाए युद्धपोतों में महेंद्रगिरि सातवां

ओडिशा की एक पर्वत शृंखला पर रखा नाम

आईएनएस महेंद्रगिरि का नाम ओडिशा में स्थित पूर्वी घाट की एक पर्वत शृंखला पर रखा गया है। इसके पहले के छह जहाजों आईएनएस नीलगिरि, आईएनएस हिमगिरि, आईएनएस तारागिरि, आईएनएस उदयगिरि, आईएनएस दूनागिरि और आईएनएस विंध्यगिरि के नाम भी पर्वत शृंखलाओं के नाम पर रखे गए थे। बता दें कि भारतीय नौसेना ने 2019 में सात जंगी जहाज बनाने के लिए प्रोजेक्ट 17 अल्फा फ्रिगेट्स (पी-17ए) लॉन्च किया था। एमडीएल और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने इनका निर्माण किया है।

सभी जहाजों को इन-हाउस डिजाइन किया

प्रोजेक्ट 17ए के सभी जहाजों को इंडियन नेवी वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने इन-हाउस डिजाइन किया है। आत्मनिर्भर भारत के तहत, इन जहाजों के बनाने में इस्तेमाल इक्विपमेंट्स और सिस्टम का 75 फीसदी आॅर्डर एमएसएमई सहित दूसरी स्वदेशी कंपनियों को दिया गया था। बता दें कि इससे पहले भारतीय सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 अगस्त को कोलकाता में आईएनएस विंध्यगिरि लॉन्च किया।

नीलगिरि क्लास का ये फ्रिगेट एक स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल युद्धपोत है। आईएनएस विंध्यगिरि पर दो हेलिकॉप्टर भी तैनात हो सकते हैं। यह वॉरशिप एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स और आॅटो मेलारा नौसैनिक गन से भी लैस है, जो दुश्मन के जहाज या हेलिकॉप्टर पर हमला कर उसे तबाह कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook