Aaj Samaj (आज समाज), Indian Navy Drone, हैदराबाद: नौसेना को अध्याधुनिक स्वदेशी ड्रोन (टोही विमान) मिल गया है और इसकी मदद से अब समुद्र में दुश्मन को ट्रैक किया जाएगा। अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने बुधवार को स्वदेशी यूएवी दृष्टि-10 स्टारलाइनर ड्रोन भारतीय नौसेना को सौंपा और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद में इसकी लॉन्चिंग की। खास बात यह है कि एडवांस एरियल सिस्टम के क्षेत्र में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।
पूरी तरह भारत में तैयार किया है ‘दृष्टि-10 स्टारलाइनर’
बता दें कि अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने दृष्टि-10 स्टारलाइनर ड्रोन को पूरी तरह भारत में तैयार किया है। नौसेना के बेड़े में इसके शामिल होने के बाद उसकी की ताकत पहले से और कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी। नौसेना प्रमुख हरि कुमार ने भारतीय नौसेना की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने रोडमैप का जिक्र करते हुए रक्षा और सुरक्षा में आत्मनिर्भरता को सक्षम करने के लिए फर्म के प्रयासों की सराहना की है।
आत्मनिर्भरता की खोज में एक परिवर्तनकारी कदम : नौसेना प्रमुख
नौसेना प्रमुख ने कहा कि आईएसआर प्रौद्योगिकी और समुद्री प्रभुत्व में आत्मनिर्भरता की खोज में यह एक परिवर्तनकारी कदम हैं। स्वेदशी कंपनी ने स्थानीय क्षमताओं को विकसित करने के लिए पिछले कुछ वर्षों से व्यवस्थित रूप से काम करके मानव रहित प्रणालियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। हरि कुमार ने कहा, दृष्टि 10 के आने से हमारी नौसेनिक क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा, लगातार विकसित होने वाली समुद्री निगरानी और टोही के लिए हमारी तैयारी और मजबूत होगी।
हर मौसम और स्थिति में उड़ान भरने में सक्षम
अडानी की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दृष्टि-10 स्टारलाइनर एक एडवांस्ड इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रीकॉन्सेंस (आईएसआर) प्लेटफॉर्म है। मानव रहित यह ड्रोन 36 घंटे की एंडुरेंस क्षमता रखता है और 450 किलोग्राम वजन को ढो सकता है। हर मौसम और स्थिति में उड़ान भरना दृष्टि-10 स्टारलाइनर की सबसे बड़ी खूबी है।
यह भी पढ़ें: