Indian Navy Approval: कुर्ते-पायजामे में नजर आएंगे नौसेना के अधिकारी और जवान

0
142
Indian Navy Approval
कुर्ते-पायजामे में नजर आएंगे नौसेना के अधिकारी और जवान

Aaj Samaj (आज समाज), Indian Navy Approval, नई दिल्ली: नौसेना के जवान अब नाविक संस्थानों और आफिसर्स मेस (भोजनालय) में पारंपरिक भारतीय पोशाक यानी कुर्ते और पायजामे में नजर आएंगे। भारतीय नौसेना की ओर से नए ड्रेस कोड के संबंध में सभी संस्थानों और कमानों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल नौसेना में आफिसर्स मेस में नया ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है और बहुत जल्द भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना में भी यह लागू किया जाएगा।

  • फिलहाल नौसेना में आफिसर्स मेस में नया ड्रेस कोड लागू

पनडुब्बियों और युद्धपोतों पर लागू नहीं होंगी नई पोशाक

नौसेना के निर्देश के अनुसार नई पोशाक पनडुब्बियों और युद्धपोतों पर लागू नहीं होंगी। नौसेना ने भारत सरकार की तरफ से ‘औपनिवेशिक काल की चीजों’ को त्यागने के फैसले के आधार पर यह निर्णय लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नए आदेश में कहा गया है कि अधिकारियों और नाविकों को आॅफिसर्स मेस व नाविक संस्थानों में स्लीवलैस जैकेट और फॉर्मल जूतों अथवा सैंडल के साथ कुर्ता-पायजामा पहनने की इजाजत दी जाए। इसे लेकर हालांकि कड़े नियम भी तैयार किए गए हैं। इसमें रंग से लेकर कुर्ते का आकार तक शामिल है।

पायजामे की डिजाइन ट्राउजर की तर्ज पर

आदेश के अनुसार कुर्ता सॉलिड टोन का होना चाहिए, जिसकी लंबाई घुटनों तक हो। साथ ही आस्तीन के लिए बटन का कफलिंक्स होना चाहिए। पायजामे की डिजाइन ट्राउजर की तर्ज पर होनी चाहिए। इसमें कमर पर इलास्टिक वेस्टबैंड और जेब होनी चाहिए। महिलाओं के लिए भी ऐसे ही आदेश जारी किए गए हैं। कुर्ता चूड़ीदार या पलाजो पहनने की इच्छुक महिला अधिकारी भी इनका इस्तेमाल कर सकेंगी। बता दें कि अधिकारियों के बैटन रखने की परंपरा भी बंद कर दी गई है। वहीं सेना, नौसेना और वायुसेना में अब तक पुरुष कर्मचारियों के लिए पारंपरिक कुर्ता-पायजामा पहनने की मनाही रही है।

भरतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर किया गया ड्रेस का चयन

नौसेना द्वारा स्वीकृत किए नए ड्रेस कोड की खासियत यह है कि भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर इसका चयन किया गया है। कुर्ता, पायजामा के अलावा इसमें सदरी को भी शामिल किया गया है। कुर्ते का रंग आसमानी, पायजामा सफेद और सदरी का रंग नेवी ब्लू है। नौसेना, नाविकों की रैंक को भी भारतीय नाम देने की तैयारी कर रही है। आधिकारिक तौर पर हालांकि इस पर अभी कुछ नहीं कहा गया है।

सोशल मीडिया पर ड्रेस की तारीफ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रिगेडियर हरदीप सिंह सोही ने नेवी द्वारा स्वीकृत नए ड्रेस कोड की तस्वीर को शेयर की है, जिसपर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ये बहुत ही शानदार ड्रेस है। एक अन्य यूजर ने लिखा है, इससे जवान और शानदार दिखेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook