Indian nationalism can never support cruelty, violence and religious sectarianism: Rahul Gandhi: भारतीय राष्ट्रवाद कभी भी क्रूरता, हिंसा और धार्मिक संप्रदायवाद का साथ नहीं दे सकता-राहुल गांधी

0
332

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर राष्ट्रवाद पर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने वीडियो के माध्यम से भरत की स्वतंत्रता मेंकांग्रेस की भूमिका, राष्ट्रवाद और अहिंसा के बारे में चर्चा की। इसी के साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा। बता दें कि राहुल देश के जवलंत मुददोंपर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। कोरोना महामारी, देश के मजदूर, कामगारों और गरीब लोगों से से जुड़े मुद्दे, आर्थिक व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किए हैं। इनके साथ ही राहुल ने बेरोजगारी, जीएसटी पर भी जमकर सरकार की नीतियों का विरोध किया और सवाल भी किए। इस बार उन्होंनेट्विटर पर अपना वीडियो जारी कर भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के वक्त अहिंसा केमाध्यम से आजादी प्राप्त करने और कांग्रेस का उसमें योगदान, कांग्रेस की विरासत के बारे में जानकारी दी। राहुल ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर धरोहर नाम के 11वें संस्करण- ‘स्वराज और लोकमान्य जी’ का वीडियो जारी किया है। इसके साथ राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘स्वराज और राष्ट्रवाद का सीधा संबंध अहिंसा से है। भारतीय राष्ट्रवाद कभी भी क्रूरता, हिंसा और धार्मिक संप्रदायवाद का साथ नहीं दे सकता।’ इससे पहले राहुल गांधी ने कृषि बिलों को लेकर जारी विरोध के बीच ट्वीट कर कहा कि ‘किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है क्योंकि शुरू से मोदी जी की कथनी और करनी में फर्क रहा है- नोटबंदी, गलत जीएसटी और डीजल पर भारी टैक्स।