Indian National Lok Dal Party : इनेलो की सत्ता परिवर्तन यात्रा 11 अगस्त को पहुंचेगी करनाल

0
342
इनेलो की सत्ता परिवर्तन यात्रा 11 अगस्त को पहुंचेगी करनाल
इनेलो की सत्ता परिवर्तन यात्रा 11 अगस्त को पहुंचेगी करनाल

Aaj Samaj (आज समाज), Indian National Lok Dal Party, करनाल, 9अगस्त, इशिका ठाकुर
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की सत्ता परिवर्तन यात्रा चल रही है यह यात्रा 22 फरवरी को नूहू से शुरू होकर 25 सितंबर को कैथल में चौधरी देवीलाल की जयंती के अवसर पर समाप्त होगी । यह यात्रा अलग-अलग जिलों से होते 11 अगस्त को करनाल पहुंचेगी।

इस पर जानकारी देते हुए करनाल इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष युवा नेता सुरजीत संधू ने बताया कि भाजपा सरकार की नीतियों तथा सत्ता परिवर्तन को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी पिछले लगभग 5 महीनों से परिवर्तन यात्रा निकाल रही है यह यात्रा हरियाणा विधानसभा के 60 हल्का में यात्रा पूर्ण कर चुकी है तथा अब केवल जिला करनाल यमुनानगर अंबाला कुरुक्षेत्र तथा कैथल में सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पूर्ण होगी ।

सुरजीत संधू ने बताया कि 11 अगस्त को शाम 5:00 बजे चौधरी अभय सिंह चौटाला की सत्ता परिवर्तन यात्रा मेहता फार्म से शुरू होकर राम नगर ,प्रेम नगर ,हंसी चौक, रेलवे रोड , कुंजपुरा पुरा रोड, सेक्टर 12 चौक से होते हुए जाट धर्मशाला करनाल पहुंचेगी जहां पर परिवर्तन यात्रा में चल रहे सभी साथी विश्राम करेंगे।

यह भी पढ़ें : Civil Ration Depot : नागरिक राशन डिपू का लाईसेंस लेने के लिए सरल पोर्टल पर अब 14 अगस्त तक करें ऑनलाईन आवेदन : डीएफएससी

यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

Connect With Us: Twitter Facebook