करनाल की कार्यकारिणी का गठन , अनीता सिंह जिला अध्यक्ष चयनित Indian Media Center Karnal
इशिका ठाकुर, करनाल:
Indian Media Center Karnal: इंडियन मीडिया सेंटर की एक बैठक स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र दुहन ने की l कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के नवनियुक्त महासचिव नरेंद्र सिंह और जोनल संयोजक शैलेन्द्र जैन उपस्थित थे l
Read Also: MP Dr. Arvind Sharma Statement: हमारे सभी तीज-त्यौहार लोक कलाओं से जुड़े : सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा
18 अप्रैल को दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचेगी अखंड भारत यात्रा Indian Media Center Karnal
इस अवसर पर इंडियन मीडिया सेंटर द्वारा निकली जाने वाली अखंड भारत यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई जो 11 अप्रैल को पंचकूला से शुरू होकर यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र सहित सभी जिलों से होते हुए 18 अप्रैल को दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचेगी l इसमें 6 राज्यों से लगभग 200 से अधिकमहिला मीडिया विद्यार्थी भाग ले रहे हैं l इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी का भी सर्वसम्मति से गठन किया गया l मुख्य संरक्षक टीम में मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक जगमोहन आनंद, विनीत भाटिया, संजीव लखनपाल , प्रोफेसर विजय कुमार , यशपाल कादयान,, हरिकृष्ण आर्य, आजाद सिंह, शिव शर्मा ,अनिल लांबा, मुलखराज, रणवीर चौहान को शामिल किया गया है l
इसके अलावा जिला अध्यक्ष के तौर पर अनीता सिंह को दोबारा निर्वाचित किया गया l वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमरजीत सिंह विर्क , मैनपाल कश्यप, महासचिव पवन शर्मा, सचिव राकेश शर्मा, सह सचिव बिशपाल राणा, प्रचार सचिव प्रवीण वालिया और इशिका ठाकुर और कोषाध्यक्ष, रणधीर राणा को बनाया गया lब्लॉक अध्यक्ष के रूप में इंद्री से राकेश कुमार, नीलोखेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रोहित लामसर , घरौंडा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक राणा , जुंडला निसिंग ब्लॉक से रविंद्र कुमार, असंध ब्लॉक से गुलशन मोंगिया को बनाया गया l
कार्यकारिणी में पवन शर्मा, गुरदेव सिंह गिल,निर्मल कंबोज, दीपक कंबोज, देव शर्मा, रोहित ग्राक, पलविंदर सिंह सग्गू , सन्नी चौहान, कमलदीप, रविंद्र मलिक, सोमपाल राणा , सुभाष सिसोदिया , सुरेंद्र पांचाल, जय भगवान अत्री, दिलबाग लाठर, नरेंद्र लाठर, दलसिंह मान बल्ला , राजेंद्र शर्मा, गुरचरण सिंह विर्क, खुर्शीद आलम, राजीव मेहता , आनंद शर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया ।
इस अवसर पर कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए इंडियन मीडिया सेंटर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुहन ने कहा कि हमारा संगठन देश और प्रदेश का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक पत्रकार संगठन है जिसकी सभी राज्यों में इकाई है। यह राष्ट्रवादी पत्रकार संगठन है जिसने पहली बार राष्ट्रीय मीडिया कौंसिल के गठन कीआवाज़ उठाई है। इस संगठन ने जो मीडिया पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया है वह मध्य प्रदेश, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश , हिमाचल प्रदेश में लागू किया जा रहा है l केंद्र सरकार द्वारा भी देश में सोशल मिडिया पॉलिसी पत्रकारों को सवैंधानिक दर्जा के साथ प्रेस कौंसिल की जगह मीडिया कौंसिल सभी राज्यों में गठित करने पर विचार कर रही है l इस अवसर पर उन्होंने सभी साथियों को होली की शुभ कामनाएं भी दी l
Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook