- इस बार मेले का विषय वसुधैव कुटुम्बकम
Aaj Samaj (आज समाज),Indian International Trade Fair,पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो चुका है, जो 27 नवम्बर तक चलेगा। इस व्यापार मेले का विषय वसुधैव कुटुम्बकम है, जो सतत विकास और समृद्धि के लिए व्यापार-क्षेत्र में आपसी संपर्क और सहयोग पर जोर देता है। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि 14 दिनों तक चलने वाले इस व्यापार मेले में देश-विदेश के व्यवसायी भाग लेंते और अपनी सामग्री प्रदर्शित करते हैं। मेले में अन्य प्रदेश का भी भांति प्रदेश का पंडाल भी लगाया जाता है। उपायुक्त ने बताया कि मेले में पहुंचकर दर्शक पूरे प्रदेश की प्रगति का अवलोकन करने के अलावा बेहतरीन उत्पादों की खरीददारी कर सकते हैं।