आज समाज डिजिटल, अम्बाला :
भारतीय योग संस्थान , मुख्यालय रोहिणी, दिल्ली की हरियाणा प्रांत इकाई के तत्वावधान में अंबाला राजस्व जिला के श्री कृष्ण, विवेकानंद एवं नीलकंठ योग जिलों के योग शिक्षकों के लिए आज सैनी भवन, अंबाला शहर में एक 5 दिवसीय योग दक्षता शिविर का शुभारंभ संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रधान ओमप्रकाश, संरक्षक राज किशन सैनी, मंत्री मानसिंह एवं प्रांत कार्यकारिणी महिला सदस्या सुशीला द्वारा किया गया | इन्हीं प्रांतीय अधिकारियों द्वारा शिविर में योगासन, प्राणायाम व ध्यान साधना इत्यादि करवाए गये | अधिकारियों द्वारा प्रत्येक योगासन, प्राणायाम व ध्यान साधना इत्यादि की ठीक विधि, निषेध, रहस्य व लाभ उपस्थित शिक्षकों को बताए गए ताकि उन्हें लगे कि उन्हों ने दक्षता शिविर में कुछ नया सीखा है और शिविर में उनकी रुचि व उत्साह बना रहे | तीनों योग जिलों के प्रधान सुरेंद्र अरोड़ा, रत्न भारती तथा रणवीर सैनी इस शिविर में उपस्थित थे |
भारतीय योग संस्थान अपने योग शिक्षकों की योग साधना को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रयत्नरत है | इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के प्रत्येक योग जिले में दक्षता कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं | यह दक्षता कक्षाएं सभी जिलों में सतत आयोजित की जाती रहेंगी ताकि सभी साधकों की साधना के स्तर में निरंतर निखार आता रहे | इस अवसर पर संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि हरियाणा के प्रत्येक योग जिले में कुछ विशिष्ट योग साधकों को चिन्हित किया जाएगा जिनकी साधना बहुत अच्छे स्तर की होगी | प्रांतीय व जिला इकाई द्वारा इन चिन्हित साधकों की साधना का स्तर और अधिक बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा | ऐसे साधकों को योग मित्र की संज्ञा दी जाएगी | वे अपने नियमित कार्य के साथ-साथ आम जनता से संपर्क करके उन्हें योग के लिए प्रेरित करने का कार्य भी करेंगे ताकि पूरे प्रांत में गली-गली, घर-घर योग का प्रचार हो सके |इस शिविर में राम नाथ कपूर, विजय भाटिया, राकेश जिंदल, राजिंदर अग्रवाल, डा. एस एन जयसवाल, वी एस धालीवाल, जगजीत कौर, सुनीता वशिष्ठ, सोनिया, मंजीत, पिंकी सहित 35 योग शिक्षकों ने भाग लिया | प्रांतीय मंत्री एवं अंबाला योग जिलों के प्रभारी मान सिंह ने बताया कि यह दक्षता शिविर रविवार, 19 सितंबर तक चलेगा |