Indian Institute of Education : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के यश वर्मा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

0
265
भारतीय शिक्षा संस्थान समालखा पानीपत
भारतीय शिक्षा संस्थान समालखा पानीपत

Aaj Samaj (आज समाज), Indian Institute of Education, पानीपत 23 नवम्बर:
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के यश वर्मा ने भारतीय शिक्षा संस्थान समालखा पानीपत की ओर से जिला स्तरीय संस्कृत भाषण एवं श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्धक समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जागलान व प्राचार्य मनीष घनगस , विद्यालय के संस्कृत अध्यापक मुकेश शास्त्री द्वारा यश वर्मा को सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्राचार्य मनीष घनगस ने कहा कि विद्यालय की ओर से समय समय पर बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जागरूक किया जाता है ताकि बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा को उजागर किया जा सके तथा बच्चों के आत्मविश्वास को बढाया जा सकता है। आज से कुछ दशक पहले प्रतियोगिता परीक्षा भी केवल उच्च वर्ग के लोगों के लिए ही देखेने को मिलती थी। लेकिन वर्तमान समय में चाहे वह मध्यम वर्ग है या निम्न वर्ग है सभी में प्रतियोगिताओं के प्रति रूझान पैदा हो गया है। प्रतियोगिताएं चाहे किसी भी भाषा में हो, भाग लेने के लिए एक छात्र को तैयार रहना चाहिए।

जिस प्रकार से संस्कृत भाषा में विद्यालय के इस छात्र ने भाग लिया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । यह हमारे लिए अत्यन्त गर्व का विषय है। उन्होने कहा कि भारत का इतिहास जितना पुराना है, उतनी ही पुरानी हमारी भाषाएं हैं। उन भाषाओं में सस्कृत भाषा सबसे पुरानी है। परन्तु वर्तमान समय में इस भाषा का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है।

आजकल के आधुनिक दौर में हम केवल अंग्रेजी भाषा को ही महत्व दे रहे हैं। लेकिन संस्कृत जैसी भाषा बहुत कम देखने को मिलती है। हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपनी संस्कृत भाषा को आगे बढाने का प्रयास करें। उन्होने बताया कि शोधकर्ताओं ने संस्कृत को दो खंडों में वर्गीकृत किया है . वैदिक संस्कृत और शास्त्रीय संस्कृत। संस्कृत के पारंगत लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे भाषा की समृद्धि को समझा सकें।

यह भी पढ़ें  : Haryana Central University (HKV) : हकेवि में पर्यावरण स्थिरता अभ्यास विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें  : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी

Connect With Us: Twitter Facebook