Ablo: भारत सरकार ने गूगल को चीनी वीडियो चैट एप Ablo को प्ले स्टोर से हटाने के दिए निर्देश

0
69
Ablo: भारत सरकार ने गूगल को चीनी वीडियो चैट एप Ablo को प्ले स्टोर से हटाने के दिए निर्देश
Ablo: भारत सरकार ने गूगल को चीनी वीडियो चैट एप Ablo को प्ले स्टोर से हटाने के दिए निर्देश

एप पर भारत के नक्शे को गलत तरीके से दर्शाने का आरोप
Ablo (आज समाज) नई दिल्ली: भारत सरकार ने गूगल को चीनी वीडियो चैट एप Ablo को प्ले स्टोर से हटाने के निर्देश दिए है। इस एप पर भारत के नक्शे को गलत तरीके से दर्शाने का आरोप का आरोप है। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने एप के खिलाफ नोटिस जारी किया है। उनका कहना है कि इस तरह का गलत प्रस्तुतीकरण भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा है। एप पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों को गलत तरीके से दिखाया गया और लक्षद्वीप द्वीप समूह को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया।

एपल के App Store से पहले ही हटा दिया गया था Ablo

इस नोटिस में 1990 के आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 79(3)(b) का हवाला दिया गया, जिसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को भारतीय कानूनों का उल्लंघन करने वाली सामग्री को हटाना अनिवार्य बताया गया है। जब यह नोटिस जारी हुआ, तब तक Ablo एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध था, लेकिन इसे एपल के App Store से पहले ही हटा दिया गया था।

एप की खासियत

Ablo एक सोशल वीडियो चैट एप था, जिसे बेल्जियम की कंपनी MassiveMedia ने तैयार किया था। बाद में इस कंपनी को Match Group ने खरीद लिया, जो Tinder और OkCupid जैसे लोकप्रिय डेटिंग एप्स का भी मालिक है। यह एप दुनियाभर के लोगों से वीडियो कॉल और इंस्टेंट मैसेजिंग के जरिए जुड़ने का मौका देता था। इस एप की खासियत इसका इन-बिल्ट अनुवाद फीचर था। यह चैट और वॉइस बातचीत को रियल-टाइम में अनुवाद करता था, जिससे अलग-अलग देशों के लोग अपनी-अपनी भाषाओं में सहज रूप से संवाद कर सकते थे।