बढ़ती डिजिटल अरेस्ट स्कैम की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने उठाया कदम
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री संजय बंडी कुमार ने राज्यसभा में दी जानकारी
(आज समाज) नई दिल्ली: सरकार ने डिजिटल अरेस्ट स्कैम के खिलाफ एक्शन लेते हुए हजारों व्हाट्सएप और स्काइप अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। साइबर सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया, एसएमएस, रेडियो और डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को जानकारी दी कि उसके भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने अब तक 3,962 स्काइप आईडी और 83,668 व्हाट्सएप अकाउंट्स को ब्लॉक किया है। ये अकाउंट्स डिजिटल अरेस्ट स्कैम में संलिप्त थे, जहां साइबर अपराधी खुद को कानून प्रवर्तन एजेंसियों का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी कर रहे थे।
4,386 करोड़ रुपये हुई रिकवर
सरकार ने साइबर अपराधियों द्वारा सीबीआई, आरबीआई, एनसीबी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस के नाम पर किए जा रहे ब्लैकमेलिंग और डिजिटल अरेस्ट के मामलों को लेकर भी सतर्कता बढ़ाई है। मंत्री ने बताया कि अब तक 13.36 लाख शिकायतों में 4,386 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय संपत्तियों को सुरक्षित किया गया है।
7.81 लाख सिम कार्ड किए जा चुके ब्लॉक
इसके अलावा, सरकार और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSPs) ने अंतरराष्ट्रीय स्पूफ कॉल्स को ब्लॉक करने की नई प्रणाली विकसित की है, जिससे भारतीय नंबर की आड़ में विदेश से आने वाली फर्जी कॉल्स को रोका जा सके। 28 फरवरी 2025 तक 7.81 लाख सिम कार्ड और 2,08,469 IMEIs ब्लॉक किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 25 से 30 फीसदी बढ़ सकता है मेयर-पार्षदों का मानदेय
ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जनता का भरोसा भाजपा के साथ