Indian Foreign Ministry summoned Pakistani High Commission officials on Nagrota conspiracy: नगरोटा साजिश पर भारत के विदेश मंत्रालय ने तलब किया पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी

0
282

बीते गुरुवार की सुबह, नगरोटा के पास बान टोल प्लाजा पर सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार था। उनके पास से मिले सामनों और हथियारोंसे उनके पाकिस्तान में बैठेआाकाओं के साथ कनेक्शन सामने आया है। जिसके बाद कल पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह , अजित डोभाल ने हाईलेवल मीटिंग की थी। आज दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को विदेश मंत्रालय ने समन किया। नगरोटा में हुई आतंकियों की मुठभेड़की घटना के बाद इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को आज समन किया गया। आतंकियों के किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेके मंसूबे थे। बता दें कि नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए चार आतंकवादियों के पास से पाकिस्तान की एक कंपनी का डिजिटल मोबाइल रेडियो (डीएमआर) बरामद किया गया था। इसके बावजूद आतंक को पालने वाला पाकिस्तान बाज आता नहीं दिख रहा। आज फिर जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए, उनके पास से कुछ संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। जम्मू और कश्मीर के अवंतीपोरा जिला पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।