Indian Farmer’s Union : भाकियू की ओर से किए जाने वाले प्रदर्शन को किया स्थगित,9 अगस्त को कॉरपोरेट भगाओ देश बचाओ कार्यक्रम प्रदेश में किये जाएंगे अयोजित

0
365
किसान भवन में आयोजित बैठक में विचार विमर्श करते हुए भाकियू नेता।
किसान भवन में आयोजित बैठक में विचार विमर्श करते हुए भाकियू नेता।

Aaj Samaj (आज समाज)Indian Farmer’s Union,करनाल, 6अगस्त, इशिका ठाकुर : भारतीय किसान यूनियन की ओर से सी.एम.सिटी में किए जाने पूर्व घोषित प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय स्थानीय अर्जुन नगर स्थित किसान भवन में आयोजित की गई आपात बैठक में लिया गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष रतनमान भी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित किसान नेताओं ने नूंह मेवात में हुए दंगों पर चिंता जताते हुए उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाए। बैठक के दौरान उपस्थित किसानों ने गठबंधन सरकार के विरोध में कई बार नारेबाजी भी की। भाकियू प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान ने बैठक में लिए गए निर्णयों के संदर्भ में बताया कि 7 अगस्त को किए जाने वाले पूर्व घोषित प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से गत 4 अगस्त को आयोजित की गई बैठक में आने वाली 9 अगस्त को कार्पोरेट भगाओ, देश बचाओ का कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में नूंह मेवात में हुई घटना को लेकर मोर्चा की ओर से 11 अगस्त को जिला स्तर पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे। ज्ञापन में शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। आने वाली 14 अगस्त को आजादी बचाओ दिवस के कार्यक्रमों को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है। सागवान ने बताया कि इन प्रदर्शनों में बाढ़ से हुए फसलों, मकानों व पशुधन के नुकसान का जायजा लेकर सरकार से पूरा मुआवजा दिलवाए जाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर उतरी हरियाणा प्रभारी महताब कादियान, प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, कार्यालय सचिव अंग्रेज सिंह लाठर, रघुबीर सिंह सागवान, राजबीर मान, राज कुमार नौतना, जोगिन्द्र सागवान, अंग्रेज सिंह कबूलपुर खेडा सहित कई किसान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Maharaj Shri Das Mohit Kaushi : आत्मा और परमात्मा का मिलन है महारास :- दास मोहित कौशिक

यह भी पढ़ें : Vice President Master Satbir Goyat : अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रही है भाजपा जजपा सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook