राष्ट्रीय किसान अधिवेशन होगा ऐतिहासिक : रतनमान Indian Farmer’s Union

0
462
Indian Farmer's Union
Indian Farmer's Union

प्रवीण वालिया, करनाल:

Indian Farmer’s Union:  भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के तत्वावधान में आने वाली 18 मई को जनपद के गांव सौंकडा स्थित गुरूद्वारा परिसर में राष्ट्रीय किसान अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया है। इस अधिवेशन में उतर भारत के कई राज्यों के किसान नेता शिरकत करेगें। इस अधिवेशन को लेकर भाकियू पदाधिकारियों ने संपर्क अभियान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग महिला के 1 लाख 20 हजार रुपये छीनकर भागा युवक, बाइक सवारों ने पकड़ा तो बैग छोड़कर हुआ फरार: 1 Lakh 20 Thousand Rupees

रतनमान ने कहा कि अधिवेशन में कई मुद्दों पर की जाएगी चर्चा (Indian Farmer’s Union)

जिसको लेकर सोमवार को असंध स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय में असंध खंड की इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक कीे अध्यक्षता भाकियू खंड प्रधान नरवेर सिंह रत्तक ने की। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि प्रस्तावित राष्ट्रीय किसान अधिवेशन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि करनाल के गांव सौंकड़ा के गुरूद्वारा में एक दिवसीय राष्ट्रीय किसान अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित अधिवेशन में जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, उतराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भाग लेगें। हरियाणा से इस अधिवेशन में करीब 400 डेलीगेट भाग ले रहे है। जिसकों लेकर प्रदेश में जोरशोर से तैयारियां चल रही है। प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि अधिवेशन में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

किसान अधिवेशन को लेकर भाकियू पदाधिकारियों में भारी जोश (Ratanman)

मूद्दों को सूचिबद्व किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय राष्ट्रीय किसान अधिवेशन में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, राष्ट्रीय महासचिव युद्वबीर सिंह सहरावत मुख्य तौर पर शिरकत करगें। खंड प्रधान नरवेर सिंह ने कहा कि असांध खंड से जल्द ही 50 डेलीगेट की सूचि तैयार करके जिला मुख्यालय भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान अधिवेशन को लेकर भाकियू पदाधिकारियों में भारी जोश है।

इस अवसर पर अन्य किसान रहे मौजूद (Indian Farmer’s Union)

इस अवसर पर भाकियू सरंक्षक जोगिंद्र सिंह झिंडा, खंड प्रधान नरवेर सिंह रत्तक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रधान सराजूद्दीन, उपप्रधान गुलजार सिंह अच्छनपुर, युवा अध्यक्ष वचितर सिंह, शहरी प्रधान मगर सिंह, उपप्रधान संदीप सिंह ठरी, किसान नेता रणजीत सिंह जलमाना, हरविंद्र सिंह लाड़ी, मलकीत सिंह रत्तक, अमरजीत सिंह बसी, कशमीर सिंह दनौली, सतनाम सिंह चट्ठा, परमजीत सिंह असंध, किसान नेता फते सिंह झिंडा सहित कई किसान मौजूद थे।

भाकियू जिला स्तरीय किसान पंचायत आयोजन (Indian Farmer’s Union)

इस बीच भाकियू जिला प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान ने बताया कि 18 मई को आयोजित किए जाने वाले प्रस्तावित राष्ट्रीय किसान अधिवेशन को सफल बनाने हेतू 10 मई को जिला स्तरीय किसान पंचायत आयोजित की जाएगी। करनाल स्थित किसान भवन में किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन करगें। भाकियू कार्यकर्ताओं को जिम्मेंदारी सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें : पुलिस महानिरीक्षक ने तेंदुए को रेस्क्यू करने में दिखाई बहादुरी के लिए पुलिस टीम को किया सम्मानित Inspector General of Police Satendra Kumar Gupta

यह भी पढ़ें :  कृषि मंत्री का शादी के नाम पर बेरोजगारों का मजाक उड़ाना उनसे भद्दा मजाक: नवीन जय हिंद Naveen Jaihind, Former State President Of Aam Aadmi Party

Connect With Us : Twitter Facebook